जयपुर. त्रिपोलिया गेट के पास नवाब साहब की हवेली है. इस हवेली के सामने पाइप लाइन में लीकेज हो गया और हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया. जहां पानी लीकेज हुआ वहां सड़क भी धंस गई. स्थानीय दुकानदारों ने लीकेज की सूचना विभाग को दी. इसके बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का कार्य शुरू कराया.
लीकेज होने से थोड़ी देर पहले ही इलाके में पानी सप्लाई की गई थी विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार को सूचना दी ठेकेदार के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरू किया. शाम 4:55 पर पानी की सप्लाई बंद कर दी गई.
पढ़ें- अलवर: अवैध बजरी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, 4 ट्रैक्टर जब्त
बता दें यहां रामनिवास बाग के पंप से पानी सप्लाई किया जाता है ठेकेदार ने बताया कि नवाब साहब की हवेली में कई लोगों ने कनेक्शन ले रखा है और यह कनेक्शन काफी पुराने हैं जिसके कारण किसी का पाइप लीकेज हो गया. ठेकेदार ने कहा कि 2 घंटे में लीकेज ठीक कर दिया जाएगा और गुरुवार को पानी सप्लाई में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. जहां पाइप लाइन लीकेज हुई वह मुख्य सड़क थी और ममरम्मत कार्य के दौरान बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया गेट की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.