ETV Bharat / state

ज्वाइंट सेक्रेटरी से मुलाकात के बाद LDC अभ्यर्थियों का धरना स्थगित, 4 अक्टूबर को फिर होगी बातचीत - Jaipur News

राजधानी के एमआई रोड स्थित शहीद स्मारक पर कनिष्ठ सहायक भर्ती 2018 का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर गुरुवार को अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया. देर शाम तक चले धरना प्रदर्शन के बाद भी सरकार की ओर से अभ्यर्थियों से मिलने के लिए कोई नहीं पहुंचा. जिसके बाद अभ्यर्थियों ने पैदल मार्च करने का निर्णय लिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया.

एलडीसी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन, LDC candidates protest
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 11:26 PM IST

जयपुर. राजधानी के एमआई रोड स्थित शहीद स्मारक पर कनिष्ठ सहायक भर्ती 2018 का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर गुरुवार को अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया. देर शाम तक चले धरना प्रदर्शन के बाद भी सरकार की ओर से अभ्यर्थियों से मिलने के लिए कोई नहीं पहुंचा.

एलडीसी अभ्यर्थियों का शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन

जिससे सभी अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए और उन्होंने धरना स्थल से सीएमओ तक पैदल मार्च करने का निर्णय लिया. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया. जिसके बाद पुलिस की काफी समझाइश के बाद अभ्यर्थी एक प्रतिनिधिमंडल भेजने पर राजी हुए.

यह भी पढ़ेंः भरतपुरः पारचून की दुकान से उड़ाए 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम

दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 का अगस्त और सितंबर 2018 में आयोजन हुआ था. जिसके बाद द्वितीय चरण की परीक्षा 3 से 6 सितंबर 2019 में संपन्न हुई. दस्तावेज सत्यापन के लिए परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी कई बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी से मिल चुके हैं. जिस पर उन्हें सितंबर माह के अंत तक परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया गया था.

लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कदम नहीं उठाए जाने पर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को परीक्षा परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर युवा हल्ला बोल के बैनर तले धरना दिया. लेकिन देर शाम तक सरकार की ओर से उनसे वार्ता करने कोई नहीं आया तो अभ्यर्थी ने पैदल मार्च करने का निर्णय लिया. लेकिन पुलिस ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए मौके पर और भी पुलिस जाब्ता बुला लिया और अभ्यर्थियों को वहीं रोक दिया गया.

पढ़ेंः निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों से मांगी दावेदारी

धरनास्थल पर मौजूद एसीपी राजवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एलडीसी परीक्षा के अभ्यर्थियों के पास शहीद स्मारक पर 4:00 बजे तक का ही समय था लेकिन अभ्यार्थी पैदल मार्च निकालना चाह रहे हैं. जिसकी अनुमति उनके पास नहीं है. पुलिस अधिकारियों की लगातार समझाइश के बाद अभ्यर्थी एक प्रतिनिधिमंडल भेजने को राजी हुए. जिसके बाद नंदकिशोर, मोनिका, हीरा, राम चंद सैनी, अंकित भारद्वाज सरकार से वार्ता के लिए रवाना हुए.

जिसके बाद अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ के ज्वाइंट सेक्रेटरी ललित कुमार से बात की. जहां ललित कुमार ने कहा कि शुक्रवार को अभ्यर्थी फिर वार्ता के लिए आएं और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी इस वार्ता में बुलाया जाएगा. इसके बाद ही कोई निर्णय होगा. ज्वाइंट सेक्रेटरी हुई इस वार्ता के बाद अभ्यर्थियों ने शहीद स्मारक से अपना धरना उठा लिया.

जयपुर. राजधानी के एमआई रोड स्थित शहीद स्मारक पर कनिष्ठ सहायक भर्ती 2018 का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर गुरुवार को अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया. देर शाम तक चले धरना प्रदर्शन के बाद भी सरकार की ओर से अभ्यर्थियों से मिलने के लिए कोई नहीं पहुंचा.

एलडीसी अभ्यर्थियों का शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन

जिससे सभी अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए और उन्होंने धरना स्थल से सीएमओ तक पैदल मार्च करने का निर्णय लिया. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया. जिसके बाद पुलिस की काफी समझाइश के बाद अभ्यर्थी एक प्रतिनिधिमंडल भेजने पर राजी हुए.

यह भी पढ़ेंः भरतपुरः पारचून की दुकान से उड़ाए 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम

दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 का अगस्त और सितंबर 2018 में आयोजन हुआ था. जिसके बाद द्वितीय चरण की परीक्षा 3 से 6 सितंबर 2019 में संपन्न हुई. दस्तावेज सत्यापन के लिए परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी कई बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी से मिल चुके हैं. जिस पर उन्हें सितंबर माह के अंत तक परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया गया था.

लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कदम नहीं उठाए जाने पर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को परीक्षा परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर युवा हल्ला बोल के बैनर तले धरना दिया. लेकिन देर शाम तक सरकार की ओर से उनसे वार्ता करने कोई नहीं आया तो अभ्यर्थी ने पैदल मार्च करने का निर्णय लिया. लेकिन पुलिस ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए मौके पर और भी पुलिस जाब्ता बुला लिया और अभ्यर्थियों को वहीं रोक दिया गया.

पढ़ेंः निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों से मांगी दावेदारी

धरनास्थल पर मौजूद एसीपी राजवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एलडीसी परीक्षा के अभ्यर्थियों के पास शहीद स्मारक पर 4:00 बजे तक का ही समय था लेकिन अभ्यार्थी पैदल मार्च निकालना चाह रहे हैं. जिसकी अनुमति उनके पास नहीं है. पुलिस अधिकारियों की लगातार समझाइश के बाद अभ्यर्थी एक प्रतिनिधिमंडल भेजने को राजी हुए. जिसके बाद नंदकिशोर, मोनिका, हीरा, राम चंद सैनी, अंकित भारद्वाज सरकार से वार्ता के लिए रवाना हुए.

जिसके बाद अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ के ज्वाइंट सेक्रेटरी ललित कुमार से बात की. जहां ललित कुमार ने कहा कि शुक्रवार को अभ्यर्थी फिर वार्ता के लिए आएं और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी इस वार्ता में बुलाया जाएगा. इसके बाद ही कोई निर्णय होगा. ज्वाइंट सेक्रेटरी हुई इस वार्ता के बाद अभ्यर्थियों ने शहीद स्मारक से अपना धरना उठा लिया.

Intro:जयपुर। जयपुर के एमआई रोड स्थित शहीद स्मारक पर कनिष्ठ सहायक भर्ती 2018 का परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में गुरुवार शाम को आक्रोश छा गया। पूरे दिन धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी सरकार का कोई नुमाइंदा उनके पास वार्ता के लिए नहीं आया। इसके बाद उन्होंने सीएमओ तक पैदल मार्च करने का निर्णय किया लेकिन पुलिस ने उन्हें वही रोक दिया। काफी मशक्कत के बाद अभ्यर्थी एक प्रतिनिधिमंडल भेजने पर राजी हुए।


Body:राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन अगस्त और सितंबर 2018 में कराया गया था। इसके बाद द्वितीय चरण की परीक्षा 3 से 6 सितंबर 2019 में संपन्न हुई। दस्तावेज सत्यापन के लिए परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी कई बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी से मिल चुके हैं। उन्होंने सितंबर माह के अंत तक परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया। अभ्यर्थियों ने कहा कि हजारों विद्यार्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए परिणाम की मांग को लेकर पहले भी कई बार अपना विरोध जता चुके हैं। गुरुवार को परीक्षा परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर युवा हल्ला बोल के बैनर तले धरना दिया गया, लेकिन जब शाम तक सरकार की ओर से वार्ता को कोई न्योता नहीं मिला तो अभ्यर्थी में आक्रोश छा गया। उन्होंने सीएमओ तक पैदल मार्च निर्णय मार्च करने का निर्णय किया लेकिन पुलिस ने उनको वही रोक दिया। अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मौके पर और भी पुलिस जाब्ता बुला लिया। एसीपी राजवीर सिंह मौके पर मौजूद थे। जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि इन एलडीसी परीक्षा के अभ्यर्थियों के पास शहीद स्मारक पर 4:00 बजे तक का ही समय था लेकिन अब यह पैदल मार्च निकालना चाह रहे हैं। पैदल मार्च की अनुमति उनके पास नहीं है, उन्हें पैदल मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी जा सकती।


Conclusion:पुलिस अधिकारी अभ्यर्थियों को समझाते रहे लेकिन अभ्यर्थी समझने को तैयार नहीं हुए। काफी लंबी समझाइश के बाद अभ्यर्थी एक प्रतिनिधिमंडल भेजने को राजी हुए इसके बाद नंदकिशोर, मोनिका, हीरा, राम चंद सैनी, अंकित भारद्वाज सरकार से वार्ता के लिए रवाना हुए। पुलिस उन्हें वार्ता के लिए लेकर गई। सीएमओ के ज्वाइंट सेक्रेट्री ललित कुमार से उनकी बात हुई इसके बाद ललित कुमार ने कहा कि शुक्रवार को अभ्यर्थी फिर वार्ता के लिए आए और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी इस वार्ता में बुलाया जाएगा। इसके बाद ही कोई निर्णय होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों ने शहीद स्मारक से अपना धरना उठा दिया।

बाईट नंद किशोर, मीडिया प्रभारी युवा हल्ला बोल

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.