जयपुर. राजधानी के एमआई रोड स्थित शहीद स्मारक पर कनिष्ठ सहायक भर्ती 2018 का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर गुरुवार को अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया. देर शाम तक चले धरना प्रदर्शन के बाद भी सरकार की ओर से अभ्यर्थियों से मिलने के लिए कोई नहीं पहुंचा.
जिससे सभी अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए और उन्होंने धरना स्थल से सीएमओ तक पैदल मार्च करने का निर्णय लिया. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया. जिसके बाद पुलिस की काफी समझाइश के बाद अभ्यर्थी एक प्रतिनिधिमंडल भेजने पर राजी हुए.
यह भी पढ़ेंः भरतपुरः पारचून की दुकान से उड़ाए 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम
दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 का अगस्त और सितंबर 2018 में आयोजन हुआ था. जिसके बाद द्वितीय चरण की परीक्षा 3 से 6 सितंबर 2019 में संपन्न हुई. दस्तावेज सत्यापन के लिए परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी कई बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी से मिल चुके हैं. जिस पर उन्हें सितंबर माह के अंत तक परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया गया था.
लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कदम नहीं उठाए जाने पर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को परीक्षा परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर युवा हल्ला बोल के बैनर तले धरना दिया. लेकिन देर शाम तक सरकार की ओर से उनसे वार्ता करने कोई नहीं आया तो अभ्यर्थी ने पैदल मार्च करने का निर्णय लिया. लेकिन पुलिस ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए मौके पर और भी पुलिस जाब्ता बुला लिया और अभ्यर्थियों को वहीं रोक दिया गया.
पढ़ेंः निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों से मांगी दावेदारी
धरनास्थल पर मौजूद एसीपी राजवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एलडीसी परीक्षा के अभ्यर्थियों के पास शहीद स्मारक पर 4:00 बजे तक का ही समय था लेकिन अभ्यार्थी पैदल मार्च निकालना चाह रहे हैं. जिसकी अनुमति उनके पास नहीं है. पुलिस अधिकारियों की लगातार समझाइश के बाद अभ्यर्थी एक प्रतिनिधिमंडल भेजने को राजी हुए. जिसके बाद नंदकिशोर, मोनिका, हीरा, राम चंद सैनी, अंकित भारद्वाज सरकार से वार्ता के लिए रवाना हुए.
जिसके बाद अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ के ज्वाइंट सेक्रेटरी ललित कुमार से बात की. जहां ललित कुमार ने कहा कि शुक्रवार को अभ्यर्थी फिर वार्ता के लिए आएं और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी इस वार्ता में बुलाया जाएगा. इसके बाद ही कोई निर्णय होगा. ज्वाइंट सेक्रेटरी हुई इस वार्ता के बाद अभ्यर्थियों ने शहीद स्मारक से अपना धरना उठा लिया.