ETV Bharat / state

शहीद राजीव सिंह को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई...पिता बोले- बेटा बहादुर था, बहन ने कहा- लेकिन अब लौटकर नहीं आएगा - Shaheed Nayak Rajiv Singh Shekhawat

जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में 8 फरवरी को हुई गोलीबारी में शहीद हुए नायक राजीव सिंह शेखावत का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव लुहाकना खुर्द में किया गया. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ ने वीर शहीद को नम आखों से अंतिम विदाई दी. फायरिंग के दौरान दो जवानों को बचाने में राजीव शहीद हो गए.

Last rites of martyr soldier Rajiv, martyr soldier Rajiv, जम्मू कश्मीर में शहीद जवान, शहीद नायक राजीव सिंह शेखावत
शहीद को अंतिम श्रद्धांजली
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 7:44 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में शहीद हुए नायक राजीव सिंह शेखावत का अंतिम संस्कार सोमवार को उनके पैतृक गांव लुहाकना खुर्द में किया गया. शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित विधायक और राज्य सरकार के कई मंत्री भी पहुंचे. साथ ही अंतिम यात्रा में भारत माता के जयकारे लगाते हुए हजारों लोग शामिल हुए.

शहीद को अंतिम विदाई

बता दें कि शहीद राजीव सिंह 5 राजपूत रेजीमेंट में तैनात थे, जो 8 फरवरी की रात पाकिस्तान की तरफ से की गई भारी गोलीबारी में शहीद हो गए. सोमवार सुबह प्रागपुरा थाने से एक रैली के रूप में उनकी अंतिम यात्रा शुरू की गई. लगभग 20 किलोमीटर तक लोग पैदल चलकर लोग राजीव सिंह को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

ये पढ़ेंः पंकज सुथार हत्या मामले में विधानसभा में हंगामा, वेल में धरने पर बैठे विधायक संयम लोढ़ा

दो जवानों को बचाते हुए शहीद

शहीद राजीव के साथी ने बताया कि रजीव की जान दो सैनिकों को बचाते हुए गई. फायरिंग के दौरान दोनों जवान जख्मी हो गए थे, जिन्हें बचा कर लाने में राजीव को गोली लग लई. इस जांबाज ने दो सैनिकों को तो बचा लिया. लेकिन इस दौरान इसे गोली लग गई. जिसमें वह शहीद हो गए.

10 साल का बेटा भी जाना चाहता है फौज में

शहीद राजीव सिंह का एक 10 साल का बेटा है, जिसने अपने पिता की शहादत पर गर्व करते हुए कहा कि वह भी बड़ा होकर सेना में जाना चाहता है. शहीद के पिता भी सेना में नायब सूबेदार थे. इस गांव के हर घर से कोई ना कोई फौज में है. शहीद के पार्थिव देह जैसे ही उनके घर पहुंचा, वैसे ही पूरा माहौल गमगीन हो गया. शहीद के पूरे परिवार, उनके साथियों और क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई.

ये पढ़ेंः अनुदान के पैसे से छात्र ड्रेस नहीं खरीदते थे, इसलिए ड्रेस के पैसे की जगह ड्रेस दे रहे : परसादी लाल मीणा

शहीद राजीव के पिता ने बताया कि बेटे के ऊपर उन्हे गर्व है. लेकिन वह उपने बेटे की शहादत का बदला चाहते हैं. उनकी बहन ने कहा कि मेरा भाई बहादूर था, लेकिन अब लौटकर तो नहीं आएगा. इस मौके पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राज्य सरकार की तरफ से शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये के अलावा बेटे की पढ़ाई और परिवार के सदस्य को नौकरी का एलान भी किया. साथ ही सांसद राठौड़ ने भी परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही.

कोटपूतली (जयपुर). जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में शहीद हुए नायक राजीव सिंह शेखावत का अंतिम संस्कार सोमवार को उनके पैतृक गांव लुहाकना खुर्द में किया गया. शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित विधायक और राज्य सरकार के कई मंत्री भी पहुंचे. साथ ही अंतिम यात्रा में भारत माता के जयकारे लगाते हुए हजारों लोग शामिल हुए.

शहीद को अंतिम विदाई

बता दें कि शहीद राजीव सिंह 5 राजपूत रेजीमेंट में तैनात थे, जो 8 फरवरी की रात पाकिस्तान की तरफ से की गई भारी गोलीबारी में शहीद हो गए. सोमवार सुबह प्रागपुरा थाने से एक रैली के रूप में उनकी अंतिम यात्रा शुरू की गई. लगभग 20 किलोमीटर तक लोग पैदल चलकर लोग राजीव सिंह को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

ये पढ़ेंः पंकज सुथार हत्या मामले में विधानसभा में हंगामा, वेल में धरने पर बैठे विधायक संयम लोढ़ा

दो जवानों को बचाते हुए शहीद

शहीद राजीव के साथी ने बताया कि रजीव की जान दो सैनिकों को बचाते हुए गई. फायरिंग के दौरान दोनों जवान जख्मी हो गए थे, जिन्हें बचा कर लाने में राजीव को गोली लग लई. इस जांबाज ने दो सैनिकों को तो बचा लिया. लेकिन इस दौरान इसे गोली लग गई. जिसमें वह शहीद हो गए.

10 साल का बेटा भी जाना चाहता है फौज में

शहीद राजीव सिंह का एक 10 साल का बेटा है, जिसने अपने पिता की शहादत पर गर्व करते हुए कहा कि वह भी बड़ा होकर सेना में जाना चाहता है. शहीद के पिता भी सेना में नायब सूबेदार थे. इस गांव के हर घर से कोई ना कोई फौज में है. शहीद के पार्थिव देह जैसे ही उनके घर पहुंचा, वैसे ही पूरा माहौल गमगीन हो गया. शहीद के पूरे परिवार, उनके साथियों और क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई.

ये पढ़ेंः अनुदान के पैसे से छात्र ड्रेस नहीं खरीदते थे, इसलिए ड्रेस के पैसे की जगह ड्रेस दे रहे : परसादी लाल मीणा

शहीद राजीव के पिता ने बताया कि बेटे के ऊपर उन्हे गर्व है. लेकिन वह उपने बेटे की शहादत का बदला चाहते हैं. उनकी बहन ने कहा कि मेरा भाई बहादूर था, लेकिन अब लौटकर तो नहीं आएगा. इस मौके पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राज्य सरकार की तरफ से शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये के अलावा बेटे की पढ़ाई और परिवार के सदस्य को नौकरी का एलान भी किया. साथ ही सांसद राठौड़ ने भी परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही.

Intro:जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में शहीद हुए नायक राजीव सिंह का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव लुहाकना खुर्द में कर दिया गया। राजीव सिंह 5 राजपूत रेजीमेंट में तैनात थे। 8 फरवरी की रात पाकिस्तान की तरफ से की गई भारी गोलीबारी में वे शहीद हो गए थे। आज सुबह प्रागपुरा थाने से एक रैली के रूप में उनकी अंतिम यात्रा शुरू की गई। उनकी अंतिम यात्रा में भारत माता के जयकारे लगाते हुए हजारों लोग शामिल हुए। लगभग 20 किलोमीटर तक लोग पैदल चलकर लोग राजीव सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शहीद की पार्थिव देह जैसे ही उनके घर पहुंची पूरा माहौल गमगीन हो गया।
Byte- शहीद की बहन

Body:शहीद राजीव सिंह का गांव लुहाकना खुर्द जयपुर जिले की विराट नगर तहसील में पड़ता है। इस गांव में कोई घर ऐसा नहीं है जो फौज में न हो। शहीद राजीव के पिता भी सेना में नायब सूबेदार थे। अब उनका 10 साल का बेटा अधिराज सिंह भी सेना में जाना चाहता है।
Byte- अधिराज सिंह शेखावत, शहीद राजीव सिंह का बेटा
Byte- शंकर सिंह शेखावत, शहीद के पिता

5 राजपूत रेजिमेंट में सेवा दे रहे सैनिकों के मुताबिक शहीद राजीव शानदार खिलाड़ी भी थे। राजीव के दोस्त भी उनकी प्रशंसा करते नहीं अघाते।
Byte- विश्वदीप दीक्षित, साथी सैनिक
Byte- शहीद के दोस्त


शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए स्थानीय सांसद और विधायक के अलावा राज्य सरकार के कई मंत्री भी पहुंचे। सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राज्य सरकार की तरफ से शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये के अलावा बेटे की पढ़ाई और परिवार के सदस्य को नौकरी का एलान भी किया।
Byte- राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद
Byte- प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन मंत्री

Conclusion:पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। लोगों में पाकिस्तान की इस कायराना हरकत को लेकर गुस्सा है। लेकिन हमारे सैनिकों की हिम्मत को लेकर गर्व भी है। देश सेवा में जान न्यौछावर करने वाले ऐसे शहीदों को ई टीवी भारत का नमन।

मनोज सैनी, ई टीवी भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.