चाकसू (जयपुर). जब जमीन विवाद इंसानी रिश्तों से बड़ा हो जाए तो मरने वाले व्यक्ति के लिए दो गज जमीन भी नसीब होना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक मामला जयपुर के चाकसू में सामने आया है. यहां शनिवार को शव दफनाने के दौरान भूमि विवाद को लेकर 2 पक्ष उलझ गए. इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने समझाइश की.
बताया जा रहा है कि चाकसू के मोक्षधाम में शनिवार को चाकसू कस्बे के निवासी और कबीरपंथी समुदाय के एक व्यक्ति को अंतिम क्रिया के लिए लाया गया था. लेकिन, वहां दूसरे एक पक्ष के लोगों ने शव दफनाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया.
मोक्षधाम में 2 पक्षों में विवाद की सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंची. पुलिस-प्रशासन ने विवादास्पद विषय की जानकारी लेकर समझाइश की और मामला शांत किया. इसके बाद मृत व्यक्ति को दफनाया जा सका.
पढ़ें: भरतपुर: कामां में 11 नए कोरोना मरीज, नायब तहसीलदार और पटवारी भी संक्रमित
थानाधिकारी बृजमोहन कविया और तहसील प्रशासन की मानें तो दूसरे पक्ष का आरोप है कि समाधि स्थल वाली भूमि विवादस्पद है, लंबे समय से मोक्षधाम को लेकर 2 पक्षों में भूमि विवाद प्रकरण चल रहा है, जो इस दौरान ज्यादा बढ़ गया.