ETV Bharat / state

जयपुर: कोटपुतली में कोरोना जागरूकता बैठक, कोविड- 19 गाइडलाइन पालना करने की अपील

जयपुर के कोटपुतली में उपखंड अधिकारी ने कोरोना को लेकर व्यापारियों के साथ मीटिंग ली. मीटिंग में उन्होंने कहा कि कोविड- 19 गाइडलाइन की पालना करते हुए बाजार में भीड़ इकट्ठा नहीं करना है. ऐसा करने पर प्रशासन कार्रवाई करेगा.

Meeting with merchants,  Kotputli Subdivision Officer Meeting
कोटपुतली उपखंड अधिकारी ने ली मीटिंग
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 8:18 PM IST

विराटनगर (जयपुर). जिले के पंचायत समिति पावटा सभागार में सोमवार को उपखण्ड अधिकारी सुनीता मीणा ने व्यापारियों के साथ मीटिंग ली. मीटिंग में व्यापारियों के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान उपखंड अधिकारी ने कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुपालन के लिए सभी को अवगत करवाया.

कोटपुतली उपखंड अधिकारी ने ली मीटिंग

उपखंड अधिकारी ने कहा कि हम सबको जिम्मेदारी के साथ और सतर्कता बरतते हुए काम करना है. व्यापारियों से बातचीत करते हुए उपखंड अधिकारी ने बताया कि सभी को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बाजारों में भीड़ से बचना है. साथ ही शाम 7 बजे तक सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रुप से बंद होने चाहिए. बाजारों में अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठा नहीं करना है.

साथ ही कहा कि 2 गज की दूरी एवं मास्क है जरूरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हमें कोविड-19 को हराना है. साथ ही सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना है. 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाना बेहद आवश्यक है. वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सभी को मेहनत करते हुए आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना होगा.

पढ़ें- राजस्थान में कोरोना को लेकर सख्ती की तैयारी, फिर बढ़ेगा नाइट कर्फ्यू का समय

साथ ही उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम में तहसीलदार मुकेश अग्रवाल ने सभी को कोविड-19 के स्वास्थ्य संबंधित गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वास्थ्य संबंधित मानकों का पालन करने की बात कही. कार्यक्रम में व्यापार संघ के सभी प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

विराटनगर (जयपुर). जिले के पंचायत समिति पावटा सभागार में सोमवार को उपखण्ड अधिकारी सुनीता मीणा ने व्यापारियों के साथ मीटिंग ली. मीटिंग में व्यापारियों के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान उपखंड अधिकारी ने कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुपालन के लिए सभी को अवगत करवाया.

कोटपुतली उपखंड अधिकारी ने ली मीटिंग

उपखंड अधिकारी ने कहा कि हम सबको जिम्मेदारी के साथ और सतर्कता बरतते हुए काम करना है. व्यापारियों से बातचीत करते हुए उपखंड अधिकारी ने बताया कि सभी को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बाजारों में भीड़ से बचना है. साथ ही शाम 7 बजे तक सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रुप से बंद होने चाहिए. बाजारों में अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठा नहीं करना है.

साथ ही कहा कि 2 गज की दूरी एवं मास्क है जरूरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हमें कोविड-19 को हराना है. साथ ही सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना है. 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाना बेहद आवश्यक है. वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सभी को मेहनत करते हुए आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना होगा.

पढ़ें- राजस्थान में कोरोना को लेकर सख्ती की तैयारी, फिर बढ़ेगा नाइट कर्फ्यू का समय

साथ ही उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम में तहसीलदार मुकेश अग्रवाल ने सभी को कोविड-19 के स्वास्थ्य संबंधित गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वास्थ्य संबंधित मानकों का पालन करने की बात कही. कार्यक्रम में व्यापार संघ के सभी प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.