ETV Bharat / state

काली होली मनाएंगे 252 महाविद्यालयों में लगे संविदा व्याख्याता...गहलोत सरकार को दी ये चेतावनी

प्रदेश में जहां हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ है वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो काली होली के रूप में मना रहे हैं. प्रदेश के 252 महाविद्यालयों में लगे संविदा व्याख्याताओं को नौकरी से रिलीव कर दिया गया है. ऐसे मे वो समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षा संकुल में धरने पर बैठे हैं.

काली होली मनाएंगे 252 महाविद्यालयों में लगे संविदा व्याख्याता
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 10:18 PM IST

जयपुर. प्रदेश में जहां हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो काली होली के रूप में मना रहे हैं. प्रदेश के 252 महाविद्यालयों में लगे संविदा व्याख्याताओं को नौकरी से रिलीव कर दिया गया है. ऐसे मे वो समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षा संकुल में धरने पर बैठे हैं.


बता दें, संविदा व्यख्याताओं का धरना लगातार 4 मार्च से ही जारी है. उनकी मांग है कि समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए. इसी को लेकर पिछले ढाई हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं.
संविदा व्यख्याता डॉ सुरेश के वर्मा ने कहा कि महाविद्यालयों में फिलहाल 1400 पदों पर आरपीएसई से शिक्षकों को लगाया गया है. लेकिन, कॉलेज में अभी भी 2500 पद खाली पड़े हैं, उसके बावजूद संविदाकर्मियों को रिलीव कर दिया गया.
व्याख्याताओं ने मांग की है कि सरकार जल्द उन्हें नियुक्त करे नहीं तो धरना ऐसे ही जारी रहेगा. उनका कहना है कि वो पिछले 10 साल से सेवा दे रहे है बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है. जबकि, व्यख्याताओं का समान काम, समान वेतन का आदेश उच्चतम न्यायालय ने दे दिया था. लेकिन, पूर्ववर्ती सरकार ने बिना सोचे समझे हटा दिया, जिससे 107 संविदा व्यख्याताओं का भविष्य अंधकार में चला गया है.


प्रदेश में कुल सरकारी कॉलेज- 252

  • कुल पद- 4500
  • खाली पद-2500
  • संविदा व्यख्याता-129 (107 रिलीव, 22 ड्यूटी पर)

जयपुर. प्रदेश में जहां हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो काली होली के रूप में मना रहे हैं. प्रदेश के 252 महाविद्यालयों में लगे संविदा व्याख्याताओं को नौकरी से रिलीव कर दिया गया है. ऐसे मे वो समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षा संकुल में धरने पर बैठे हैं.


बता दें, संविदा व्यख्याताओं का धरना लगातार 4 मार्च से ही जारी है. उनकी मांग है कि समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए. इसी को लेकर पिछले ढाई हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं.
संविदा व्यख्याता डॉ सुरेश के वर्मा ने कहा कि महाविद्यालयों में फिलहाल 1400 पदों पर आरपीएसई से शिक्षकों को लगाया गया है. लेकिन, कॉलेज में अभी भी 2500 पद खाली पड़े हैं, उसके बावजूद संविदाकर्मियों को रिलीव कर दिया गया.
व्याख्याताओं ने मांग की है कि सरकार जल्द उन्हें नियुक्त करे नहीं तो धरना ऐसे ही जारी रहेगा. उनका कहना है कि वो पिछले 10 साल से सेवा दे रहे है बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है. जबकि, व्यख्याताओं का समान काम, समान वेतन का आदेश उच्चतम न्यायालय ने दे दिया था. लेकिन, पूर्ववर्ती सरकार ने बिना सोचे समझे हटा दिया, जिससे 107 संविदा व्यख्याताओं का भविष्य अंधकार में चला गया है.


प्रदेश में कुल सरकारी कॉलेज- 252

  • कुल पद- 4500
  • खाली पद-2500
  • संविदा व्यख्याता-129 (107 रिलीव, 22 ड्यूटी पर)
Intro:जयपुर- प्रदेश में जहां हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ है वही कुछ लोग ऐसे भी है जो काली होली के रूप में मना रहे है। जी हां प्रदेश के 252 महाविद्यालयों में लगे संविदा व्यख्याताओं को नोकरी से रिलीव कर दिया गया और समान काम समान वेतन की मांग को लेकर वह सुने शिक्षा संकुल में धरने पर बैठे है। संविदा व्यख्याताओं का धरना 4 मार्च से जारी है।

प्रदेश में कुल सरकारी कॉलेज- 252
कुल पद- 4500
खाली पद-2500
संविदा व्यख्याता-129(107 रिलीव, 22 ड्यूटी पर)



Body:संविदा व्यख्याता डॉ सुरेश के वर्मा ने कहा कि महाविद्यालयों में फिलहाल 1400 पदों पर आरपीएसई से शिक्षकों को लगाया गया है लेकिन कॉलेज में अभी भी 2500 पद खाली पड़े है उसके बावजूद संविदाकर्मियों को रिलीव कर दिया गया। व्याख्याताओं ने मांग की है कि सरकार जल्द व्याख्याताओं को कार्यग्रहण करवाये नहीं तो धरना जारी रहेगा। दस साल से सेवा दे रहे व्यख्याताओं का समान काम समान वेतन का आदेश उच्चतम न्यायालय का आदेश आने पर पूर्ववर्ती सरकार के बिना सोचे समझे हटाया जिससे 107 संविदा व्यख्याताओं का भविष्य अंधकार में चला गया। ,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.