ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऐसे करें आवेदन, इनके लिए है नि:शुल्क

आप अभी भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से ( Mukyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) नहीं जुड़े हैं और इसके लिए आप पात्रता रखते हैं तो ऐसे आवेदन कर सकते हैं.

Mukyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
Mukyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 11:27 AM IST

जयपुर. राजस्थान के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की. इस योजना की शुरुआत 1 मई, 2021 को की गई, जो नागरिकों के लिए उपयोगी साबित हो रही है. इसके तहत राज्य के एक करोड़ 10 लाख लोगों को हर साल 10 लाख तक का इंशोरेंस दिया जाता है. जिसमे 5 लाख तक का एक्सीडेंटल क्लेम भी इसमें शामिल है.

वहीं, अगर कोई मरीज अस्पताल में एडमिट है तो उसके इलाज का खर्च इसी बीमा में जोड़ा जाएगा. इसके साथ-साथ मरीज को उचित चिकित्सकीय परामर्श, जांच, दवाई, और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का खर्च सरकार उठाती है. खास बात यह है कि इस योजना में एक हजार 576 तरह के पैकेजों को शामिल किया गया है. चिरंजीवी योजना के तहत अब सरकार ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट भी निशुल्क कर दिया है.

Mukyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
इन लोगों के लिए नि:शुल्क

ऐसे कर सकते हैं आवेदन: यह योजना में पात्रता के लिए व्यक्ति को राजस्थान का निवासी होना जरूरी है.यदि आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. लाभार्थियों को योजना के लिए 850 रुपए के सालाना किस्त का भुगतान करना होगा. जबकि खाद्य सुरक्षा के तहत आने वाले व्यक्तियों के लिए यह निशुल्क है ताकि उनका 10 लाख तक का मुफ्त में इलाज हो सके.

इसे भी पढ़ें - Chiranjeevi Yojana : मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में कई खामियां, राजस्थान में लोग परेशान तो UP में कैसे मिलेगा लाभ

ऐसे में अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. वही किसी भी ईमित्र के माध्यम से भी इस योजना से जुड़ा जा सकता है. वहीं, योजना का लाभ पाने के लिए आपको दिए गए समय अनुसार पंजीकरण करवाना होगा. अगर आपने समय से पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया होगा.

शिविरों का आयोजन: बता दें कि इस स्वास्थ्य बीमा कवर में कई बीमारियों के इलाज के लिए पैकेज बनाए गए हैं. लेकिन सरकारी और अन्य संबंधित अस्पतालों में इलाज पूरी तरह से फ्री है. ऊपर से मरीज को निःशुल्क अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी मुहैया कराई जाती है. इसके अलावा विशेष पंजीयन शिविर भी आयोजित किए जाते हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाए जाते हैं तो शहरी नागरिकों के लिए वार्डवार शिविरों का आयोजन होता है.

योजना से संबंधित अहम जानकारी: इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को पाने के लिए आवेदन करने से पहले इसकी पात्रता के बारे में जान लीजिए. साथ ही आवश्यक दस्तावेज की भी जानकारी आपको हो चाहिए, ताकि बिना समय गंवाए आप आसानी से योजना में पंजीकृत हो सके. सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत मरीजों को 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ आसानी से मिल जाता है.

पात्रता के लिए ये जरूरी: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए और जन आधार कार्ड होना जरूरी है.

आवश्यक दस्तावेज: अगर आप भी सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज के बारे में जानकारी पता होनी चाहिए. जिसके माध्यम से आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं. आप आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मूल निवास प्रमाणपत्र, राशन कार्ड.

जयपुर. राजस्थान के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की. इस योजना की शुरुआत 1 मई, 2021 को की गई, जो नागरिकों के लिए उपयोगी साबित हो रही है. इसके तहत राज्य के एक करोड़ 10 लाख लोगों को हर साल 10 लाख तक का इंशोरेंस दिया जाता है. जिसमे 5 लाख तक का एक्सीडेंटल क्लेम भी इसमें शामिल है.

वहीं, अगर कोई मरीज अस्पताल में एडमिट है तो उसके इलाज का खर्च इसी बीमा में जोड़ा जाएगा. इसके साथ-साथ मरीज को उचित चिकित्सकीय परामर्श, जांच, दवाई, और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का खर्च सरकार उठाती है. खास बात यह है कि इस योजना में एक हजार 576 तरह के पैकेजों को शामिल किया गया है. चिरंजीवी योजना के तहत अब सरकार ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट भी निशुल्क कर दिया है.

Mukyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
इन लोगों के लिए नि:शुल्क

ऐसे कर सकते हैं आवेदन: यह योजना में पात्रता के लिए व्यक्ति को राजस्थान का निवासी होना जरूरी है.यदि आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. लाभार्थियों को योजना के लिए 850 रुपए के सालाना किस्त का भुगतान करना होगा. जबकि खाद्य सुरक्षा के तहत आने वाले व्यक्तियों के लिए यह निशुल्क है ताकि उनका 10 लाख तक का मुफ्त में इलाज हो सके.

इसे भी पढ़ें - Chiranjeevi Yojana : मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में कई खामियां, राजस्थान में लोग परेशान तो UP में कैसे मिलेगा लाभ

ऐसे में अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. वही किसी भी ईमित्र के माध्यम से भी इस योजना से जुड़ा जा सकता है. वहीं, योजना का लाभ पाने के लिए आपको दिए गए समय अनुसार पंजीकरण करवाना होगा. अगर आपने समय से पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया होगा.

शिविरों का आयोजन: बता दें कि इस स्वास्थ्य बीमा कवर में कई बीमारियों के इलाज के लिए पैकेज बनाए गए हैं. लेकिन सरकारी और अन्य संबंधित अस्पतालों में इलाज पूरी तरह से फ्री है. ऊपर से मरीज को निःशुल्क अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी मुहैया कराई जाती है. इसके अलावा विशेष पंजीयन शिविर भी आयोजित किए जाते हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाए जाते हैं तो शहरी नागरिकों के लिए वार्डवार शिविरों का आयोजन होता है.

योजना से संबंधित अहम जानकारी: इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को पाने के लिए आवेदन करने से पहले इसकी पात्रता के बारे में जान लीजिए. साथ ही आवश्यक दस्तावेज की भी जानकारी आपको हो चाहिए, ताकि बिना समय गंवाए आप आसानी से योजना में पंजीकृत हो सके. सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत मरीजों को 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ आसानी से मिल जाता है.

पात्रता के लिए ये जरूरी: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए और जन आधार कार्ड होना जरूरी है.

आवश्यक दस्तावेज: अगर आप भी सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज के बारे में जानकारी पता होनी चाहिए. जिसके माध्यम से आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं. आप आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मूल निवास प्रमाणपत्र, राशन कार्ड.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.