जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में बुधवार को मकान विवाद को लेकर चार सगे भाई आमने-सामने आ गए. इस दौरान भाइयों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई. जिसमें एक भाई की मौत हो (murder in house dispute in jaipur) गई. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में मृतक के पिता और दो भाइयों को हिरासत में लिया है. वहीं, एक भाई फरार चल रहा है.
वैशाली नगर थानाधिकारी हीरालाल सैनी (Vaishali Nagar SHO Hiralal Saini) ने बताया कि मेजर बने सिंह कॉलोनी निवासी नवाब खान के चार बेटों में पिछले लंबे समय से मकान को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके चलते पूर्व में भी परिवार के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो चुकी है. साथ ही इनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है.
इसे भी पढ़ें - पत्नी ने ली पति की जान, बेटे निकले हैवान...ऐसे दिया वारदात को अंजाम
वहीं, बधुवार की सुबह एक बार फिर से परिवार के सदस्य आमने-सामने आ गए. इस दौरान समीर उर्फ अशरफ की चाकूबाजी में मौत हो गई. फिलहाल प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है और फरार चल रहे बाबा उर्फ अमजद की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतक समीर उर्फ अशरफ ऑटो चलाता था. जिसकी मंगलवार शाम को कॉलोनी के समीप एक्सीडेंट हो गया था.
एक्सीडेंट के बाद समीर ऑटो को घटनास्थल पर छोड़कर अपने घर लौट आया था. जिसके बाद देर रात समीर का अपने भाइयों बाबा और इम्तियाज से मकान बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया था.
इसके बाद सभी सो गए थे और अल सुबह एक बार फिर से विवाद के चलते समीर उर्फ अशरफ पर उसके तीनों भाइयों और पिता ने हमला कर दिया. इधर, चाकूबाजी में गंभीर रूप से जख्मी समीर को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद से ही मृतक का भाई बाबा उर्फ अमजद फरार चल रहा है. अमजद बस कंडक्टर है, जिसकी तलाश की जा रही है तो वहीं, अन्य दो भाइयों और पिता को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.