जयपुर. पर्यटन विभाग की ओर से जल महल की पाल पर काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. काइट फेस्टिवल में दीया कुमारी ने पतंग उड़ाई और पर्यटकों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. काइट फेस्टिवल में काफी संख्या में देसी और विदेशी सैलानियो ने पतंगबाजी का लुफ्त उठाया. पर्यटकों ने पतंगबाजी के साथ पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन पकौडियां, तिल के लड्डू, फीणी का भी स्वाद चखा.
फेस्टिवल में पतंग प्रदर्शनी, पतंगबाजी प्रतियोगिता, फैंसी पतंग प्रतियोगिता भी हुई. फेस्टिवल के दौरान राजस्थानी लोक कलाकारो ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जलमहल की पाल पर सैलानी पतंगबाजी के दांव पेंच लड़ाते हुए और लोक धुनों पर थिरकते नजर आए. जयपुर का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से अटा रहा. पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किए गए काइट फेस्टिवल को लेकर पर्यटकों ने जमकर तारीफ की. पर्यटकों ने कहा कि राजस्थान सरकार और पर्यटन विभाग की ओर से शानदार काइट फेस्टिवल आयोजित किया गया है, जिसमें पर्यटकों के लिए पतंग और राजस्थानी व्यंजनों की व्यवस्था की गई है.
![पतंगबाजी के दांव पेंच](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-01-2024/rj-jpr-kite-festival-01-avb-rj10003_14012024161423_1401f_1705229063_262.jpg)
काइट फेस्टिवल का आयोजन: पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग की ओर से काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. फेस्टिवल को लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला. काइट फेस्टिवल में पतंग उड़ाने के लिए विभाग की ओर से पतंग और डोर का भी इंतजाम किया गया था.
![काइट फेस्टिवल का शुभारंभ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-01-2024/rj-jpr-kite-festival-01-avb-rj10003_14012024161423_1401f_1705229063_865.jpg)
पर्यटन पर फोकस: डिप्टी सीएम और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि पतंगबाजी के हिसाब से 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, दान पुण्य के हिसाब से 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर तरीके से राजस्थान को टॉप पर लाने का प्रयास किया जाएगा. दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और काम किए जाएंगे. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर भी अच्छी व्यवस्थाएं की जाएगी. धार्मिक स्थलों को पर्यटकों के लिए आकर्षित बनाया जाएगा. आने वाले दिनों में त्योहार को ज्यादा भव्य बनाने पर फोकस किया जाएगा.उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को दिवाली की तरह दीये जलाकर सेलिब्रेट करेंगे. पर्यटन विभाग इसमें प्रमुख सहभागिता निभाएगा.