ETV Bharat / state

किरोड़ी मीणा का एक और धमाका, कहा- अनुभवहीन शिक्षकों ने जांची RAS भर्ती परीक्षा की कॉपी, चहेतों को पहुंचाया फायदा - सही जांच करने वालों को हटाया गया

राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता कर RAS भर्ती-21 परीक्षा की कॉपियां जांचने में हेराफेरी का आरोप लगाया है. उन्होंने मांग की है कि सोमवार से होने वाले साक्षात्कार स्थगित किए जाएं.

Kirodi Lal Meena Big Statement
किरोड़ी मीणा का बड़ा बयान...
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 6:32 PM IST

किरोड़ी मीणा का बड़ा बयान...

जयपुर. राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी का मामला लगातार उठा रहे भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अब प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा की कॉपियां जांचने में गड़बड़ी और हेराफेरी का आरोप लगाते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने RAS भर्ती परीक्षा-21 की कॉपियां जांचने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चहेतों को ज्यादा नंबर दिलवाने की मांग की और सोमवार से शुरू हो रहे साक्षात्कार को स्थगित करने की मांग की है.

भाजपा मुख्यालय में आज एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा की कॉपियां जांचने की जिम्मेदारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर को दी जानी चाहिए थी. जबकि आरपीएससी चेयरमैन संजय श्रोत्रिय ने यह जिम्मेदारी निजी कॉलेजों के अनुभवहीन शिक्षकों को दे दी. उनका आरोप है कि इन शिक्षकों ने सत्ताधारी नेताओं से मिलीभगत कर उनके चहेते अभ्यर्थियों को अच्छे नंबर दिए हैं. इससे लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वे मंगलवार को आरएएस और एसआई भर्ती में हुई धांधलियों के सबूत ईडी को देंगे. उन्होंने जांच पूरी होने तक आरएएस भर्ती के साक्षात्कार स्थगित रखने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है.

पढ़ें : RPSC Paper Leak : बाबूलाल कटारा ने 60 दिन पहले ही कर दिया था पेपर लीक, भांजे ने भी निभाई अहम भूमिका

सही जांच करने वालों को हटाया गया : पत्रकार वार्ता में किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि आरएएस मुख्य परीक्षा की कॉपियां किससे जांच करवाई जाएगी. यह फैसला आरपीएससी की फुल कमीशन बैठक में होता है. लेकिन इस परीक्षा की कॉपियों की जांच निजी कॉलेजों के टीचर्स से करवाई गई. उनका कहना है कि जिन लोगों ने ईमानदारी से सही तरीके से कॉपियों की जांच की थी, उन्हें हटा दिया गया.

आरके चौबीसा को बनाया हेड कोर्डिनेटर : किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया कि ओटीएस से सेवानिवृत्त आरके चौबीसा को कॉपियां जांचने के लिए हेड कोर्डिनेटर बनाया गया. उन्होंने 9 निजी कॉलेजों के अनुभवहीन शिक्षकों से कॉपियां चेक करवाई. इसी तरह रीट में भी प्राइवेट लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी और उन्होंने बड़े पैमाने पर धांधली की, जिन्हें बाद में गिरफ्तार भी किया गया. जबकि नियमानुसार आरपीएससी की परीक्षा की कॉपियां जांचने के लिए प्राइवेट व्यक्तियों को नहीं दी जा सकती है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें घालमेल हुआ है और भारी हेराफेरी की गई है.

एसआई भर्ती - टॉपर का कनेक्शन पेपर लीक माफिया से : प्रेस वार्ता में एसआई भर्ती पर सवाल उठाते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने एसआई भर्ती पर भी सवाल उठाए और कहा कि सांचौर इलाके से 160 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इनमें से 100 अभ्यर्थी एक ही जाति के हैं. इनका सम्मान समारोह किया गया और छात्रावास निर्माण के लिए एक-एक लाख रुपए लिए गए. उनका कहना है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का आरोपी सुनील विश्नोई चितलवाड़ा स्कूल में वाईस प्रिंसिपल था. उसी स्कूल के एलडीसी नरेश खिलेरी ने एसआई भर्ती में टॉप किया है. उनका आरोप है कि शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपी बाबूलाल कटारा ने इस भर्ती में भी गड़बड़ी की है. उसने एसआई भर्ती के इंटरव्यू लिए थे.

किरोड़ी मीणा का बड़ा बयान...

जयपुर. राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी का मामला लगातार उठा रहे भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अब प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा की कॉपियां जांचने में गड़बड़ी और हेराफेरी का आरोप लगाते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने RAS भर्ती परीक्षा-21 की कॉपियां जांचने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चहेतों को ज्यादा नंबर दिलवाने की मांग की और सोमवार से शुरू हो रहे साक्षात्कार को स्थगित करने की मांग की है.

भाजपा मुख्यालय में आज एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा की कॉपियां जांचने की जिम्मेदारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर को दी जानी चाहिए थी. जबकि आरपीएससी चेयरमैन संजय श्रोत्रिय ने यह जिम्मेदारी निजी कॉलेजों के अनुभवहीन शिक्षकों को दे दी. उनका आरोप है कि इन शिक्षकों ने सत्ताधारी नेताओं से मिलीभगत कर उनके चहेते अभ्यर्थियों को अच्छे नंबर दिए हैं. इससे लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वे मंगलवार को आरएएस और एसआई भर्ती में हुई धांधलियों के सबूत ईडी को देंगे. उन्होंने जांच पूरी होने तक आरएएस भर्ती के साक्षात्कार स्थगित रखने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है.

पढ़ें : RPSC Paper Leak : बाबूलाल कटारा ने 60 दिन पहले ही कर दिया था पेपर लीक, भांजे ने भी निभाई अहम भूमिका

सही जांच करने वालों को हटाया गया : पत्रकार वार्ता में किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि आरएएस मुख्य परीक्षा की कॉपियां किससे जांच करवाई जाएगी. यह फैसला आरपीएससी की फुल कमीशन बैठक में होता है. लेकिन इस परीक्षा की कॉपियों की जांच निजी कॉलेजों के टीचर्स से करवाई गई. उनका कहना है कि जिन लोगों ने ईमानदारी से सही तरीके से कॉपियों की जांच की थी, उन्हें हटा दिया गया.

आरके चौबीसा को बनाया हेड कोर्डिनेटर : किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया कि ओटीएस से सेवानिवृत्त आरके चौबीसा को कॉपियां जांचने के लिए हेड कोर्डिनेटर बनाया गया. उन्होंने 9 निजी कॉलेजों के अनुभवहीन शिक्षकों से कॉपियां चेक करवाई. इसी तरह रीट में भी प्राइवेट लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी और उन्होंने बड़े पैमाने पर धांधली की, जिन्हें बाद में गिरफ्तार भी किया गया. जबकि नियमानुसार आरपीएससी की परीक्षा की कॉपियां जांचने के लिए प्राइवेट व्यक्तियों को नहीं दी जा सकती है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें घालमेल हुआ है और भारी हेराफेरी की गई है.

एसआई भर्ती - टॉपर का कनेक्शन पेपर लीक माफिया से : प्रेस वार्ता में एसआई भर्ती पर सवाल उठाते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने एसआई भर्ती पर भी सवाल उठाए और कहा कि सांचौर इलाके से 160 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इनमें से 100 अभ्यर्थी एक ही जाति के हैं. इनका सम्मान समारोह किया गया और छात्रावास निर्माण के लिए एक-एक लाख रुपए लिए गए. उनका कहना है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का आरोपी सुनील विश्नोई चितलवाड़ा स्कूल में वाईस प्रिंसिपल था. उसी स्कूल के एलडीसी नरेश खिलेरी ने एसआई भर्ती में टॉप किया है. उनका आरोप है कि शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपी बाबूलाल कटारा ने इस भर्ती में भी गड़बड़ी की है. उसने एसआई भर्ती के इंटरव्यू लिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.