जयपुर. खादी ग्रामोद्योग आयोग ने खादी के भंडारों में ग्राहकों को तोहफा दिया है. जहां सूती खादी, ऊनी खादी और रेशम खादी पर ग्राहकों को 25 प्रतिशत की विशेष छूट मिलेगी. वहीं उपभोक्ता इसका लाभ 30 नवंबर 2020 तक उठा सकते हैं.
खादी और ग्रामोद्योग के राज्य निदेशक बद्रीलाल मीणा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार खादी के सामान पर छूट दे रही है. इसके तहत केंद्र से 20 प्रतिशत छूट का प्रावधान और राज्य सरकार द्वारा 5 प्रतिशत छूट कुल मिलाकर 25 फीसदी की छूट दी जा रही है.
इसी तरह 25 प्रतिशत छूट खादी के वस्त्रों पर भी रहेगी. इसके अलावा खादी के साथ साथ ग्राम उद्योग इकाइयों के माध्यम से निर्मित तेल, शैंपू और मसालों पर भी 20% की छूट दी जाएगी. यह छूट केवल खादी और ग्रामोद्योग आयोग के झालाना डूंगरी भवन जयपुर और जोधपुर से खरीदने पर ही प्राप्त कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें. जयपुर: नगर निगम प्रशासन ने कोरोना जागरूकता के लिए शुरू किया घरों के बाहर स्टिकर लगाने का अभियान
इस छूट का मुख्य उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योग की अधिक बिक्री होना है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बुनकरों और ग्रामोद्योगी के लोगों को अधिक रोजगार मिलेगा. जिससे कोरोना संकटकाल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन परिवार को काफी संबल मिल सकें. साथ ही पलायन को मजबूर ग्रामीण लोगों पर भी रोक लग सकेगी.