ETV Bharat / state

एक शाम 'शहीदों के नाम' विषय पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, कवियों ने अपनी प्रस्तुति से शहीदों को दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 11:16 AM IST

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर राजधानी जयपुर के चाकसू में एक शाम शहीदों के नाम विषय पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें श्रोता कार्यक्रम के अंत तक कवियों का करतल ध्वनियों से उत्साह बढ़ाते नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

चाकसू (जयपुर). चाकसू में देश के शहीद सैनिकों के प्रति सम्मान उनको याद कर कवि सम्मेलन के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कस्बे स्थित गणगौरी मैदान में मंगलवार को ''एक शाम शहीदों के नाम' विषय पर कवि सम्मेलन में देशभक्ति के नाम रही. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजन स्थल पर खचाखच भरी कुर्सियां यह बताती है कि चाकसू की जनता सहित प्रबुद्ध नागरिकगण देश के शहीद सैनिकों के प्रति अपार श्रद्धा एवं सम्मान रखते हैं. कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि अब्दुल अयूब गौरी, कवियत्री मनीषा शुक्ला अन्य साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर देशभक्ति व ओज रचनाएं प्रस्तुत की. इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हास्य कवि चिराग जैन ने किया.

इस दौरान देश के अमर शहीदों को पुंजयाली कार्यक्रम वरिष्ठ कवि अब्दुल अयूब गौरी, कवियत्री मनीषा शुक्ला सहित नामचीन कवियों ने देर रात तक काव्य पाठ किया. कवि साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं में सामयिक मुद्दों को उठाकर श्रोताओं को जोश से लबरेज कर दिया. वहीं, कवियों ने अपनी रचनाओं में देशवासियों की भावनाएं उड़ेल दीं. अंत तक श्रोता पंडाल में जमे रहे तथा तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन करते रहे. कहा कि देशभक्ति में किया गया त्याग जैसा कोई और बड़ा त्याग हो ही नहीं सकता.

पढ़ें ध्वजारोहण के बाद CM गहलोत की PM मोदी से अपील, राइट टू सोशल सिक्योरिटी का कानून बनाएं

कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों ने गीतों व रसास्वादन ओजस कविताओं के माध्यम से वीर शहीदों को याद किया तथा उनका सम्मान किया. कार्यक्रम में जयपुर से पधारे अब्दुल अयूब गौरी ने अपनी कविता के माध्यम से श्रोताओं को वीर शहीदों के त्याग को याद दिलाते हुए शहीद सैनिकों को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की. वरिष्ठ कवि वेदप्रकाश वेद, विवेक पारीक, कमल माहेश्वरी, मनोज गुर्जर के गरिमामयी उद्बोधन एवं ओजस्वी कविताओं से आयोजन संपन्न हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा थे. वहीं प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनीता सोलंकी, चाकसू प्रधान गुलाब देवी, समाजसेवी लक्ष्मण चोपड़ा, ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष भरतलाल रलावता, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, जिला परिषद सदस्य जयनारायण अमावता, शिवप्रताप हरसाना सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठजनों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

पढ़ें स्वतंत्रता दिवस 2023 : 200 लोक कलाकारों और 1500 छात्रों ने दी प्रस्तुतियां, देखें वीडियो

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा ने बताया कि देश के सभी शहीद सैनिकों और उनके परिवारों के लिए सरकारों सहित जन जन का भी बड़ा दायित्व है कि लोग उन्हें विशेष सम्मान प्रदान करें. उनके परिजनों की उचित देख भाल में शासन प्रशासन सहित सभी नागरिकों को अपना उचित सम्मान और योगदान देना ही चाहिए. शहीद सैनिकों ने अपनी जान माल की परवाह न करते हुए अपने परिजनों को कभी न भूलने वाले अपूर्णीय क्षति की परवाह न करते हुए भी देशभक्ति में किया गया त्याग जैसा कोई और बड़ा त्याग हो ही नहीं सकता है, अंत में कवि साहित्यकारों का चाकसू की जनता की ओर से विधायक व चेयरमैन ने सम्मान किया.

चाकसू (जयपुर). चाकसू में देश के शहीद सैनिकों के प्रति सम्मान उनको याद कर कवि सम्मेलन के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कस्बे स्थित गणगौरी मैदान में मंगलवार को ''एक शाम शहीदों के नाम' विषय पर कवि सम्मेलन में देशभक्ति के नाम रही. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजन स्थल पर खचाखच भरी कुर्सियां यह बताती है कि चाकसू की जनता सहित प्रबुद्ध नागरिकगण देश के शहीद सैनिकों के प्रति अपार श्रद्धा एवं सम्मान रखते हैं. कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि अब्दुल अयूब गौरी, कवियत्री मनीषा शुक्ला अन्य साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर देशभक्ति व ओज रचनाएं प्रस्तुत की. इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हास्य कवि चिराग जैन ने किया.

इस दौरान देश के अमर शहीदों को पुंजयाली कार्यक्रम वरिष्ठ कवि अब्दुल अयूब गौरी, कवियत्री मनीषा शुक्ला सहित नामचीन कवियों ने देर रात तक काव्य पाठ किया. कवि साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं में सामयिक मुद्दों को उठाकर श्रोताओं को जोश से लबरेज कर दिया. वहीं, कवियों ने अपनी रचनाओं में देशवासियों की भावनाएं उड़ेल दीं. अंत तक श्रोता पंडाल में जमे रहे तथा तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन करते रहे. कहा कि देशभक्ति में किया गया त्याग जैसा कोई और बड़ा त्याग हो ही नहीं सकता.

पढ़ें ध्वजारोहण के बाद CM गहलोत की PM मोदी से अपील, राइट टू सोशल सिक्योरिटी का कानून बनाएं

कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों ने गीतों व रसास्वादन ओजस कविताओं के माध्यम से वीर शहीदों को याद किया तथा उनका सम्मान किया. कार्यक्रम में जयपुर से पधारे अब्दुल अयूब गौरी ने अपनी कविता के माध्यम से श्रोताओं को वीर शहीदों के त्याग को याद दिलाते हुए शहीद सैनिकों को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की. वरिष्ठ कवि वेदप्रकाश वेद, विवेक पारीक, कमल माहेश्वरी, मनोज गुर्जर के गरिमामयी उद्बोधन एवं ओजस्वी कविताओं से आयोजन संपन्न हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा थे. वहीं प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनीता सोलंकी, चाकसू प्रधान गुलाब देवी, समाजसेवी लक्ष्मण चोपड़ा, ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष भरतलाल रलावता, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, जिला परिषद सदस्य जयनारायण अमावता, शिवप्रताप हरसाना सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठजनों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

पढ़ें स्वतंत्रता दिवस 2023 : 200 लोक कलाकारों और 1500 छात्रों ने दी प्रस्तुतियां, देखें वीडियो

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा ने बताया कि देश के सभी शहीद सैनिकों और उनके परिवारों के लिए सरकारों सहित जन जन का भी बड़ा दायित्व है कि लोग उन्हें विशेष सम्मान प्रदान करें. उनके परिजनों की उचित देख भाल में शासन प्रशासन सहित सभी नागरिकों को अपना उचित सम्मान और योगदान देना ही चाहिए. शहीद सैनिकों ने अपनी जान माल की परवाह न करते हुए अपने परिजनों को कभी न भूलने वाले अपूर्णीय क्षति की परवाह न करते हुए भी देशभक्ति में किया गया त्याग जैसा कोई और बड़ा त्याग हो ही नहीं सकता है, अंत में कवि साहित्यकारों का चाकसू की जनता की ओर से विधायक व चेयरमैन ने सम्मान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.