ETV Bharat / state

जयपुर क्लब में हुआ 'करवा चौथ सेलिब्रेशन-02' का आयोजन, सेलिब्रिटी कपल रहे मौजूद - जयपुर क्लब में मनाया गया करवा चौथ का पर्व

शहर के जयपुर क्लब में करवा चौथ के अवसर पर 'करवा चौथ सेलिब्रेशन-02' का आयोजन किया गया. जिसमें पंडित ने सभी कपल्स को विधिवत पूजा-अर्चना करवाकर चौथ माता की कथा का श्रवण कराया. साथ ही पंडित ने सभी सुहागिनों को इस व्रत का महत्व बताया.

करवा चौथ सेलिब्रेशन-02, Karva Chauth Celebration -02
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 6:11 AM IST

जयपुर. राजधानी में करवा चौथ पर चांद के दीदार के इंतजार में महिलाएं दिन ढलते ही छत पर इकट्ठा होने लगी. साथ ही महिलाएं चांद में अपना अखंड सौभाग्य निहारती नजर आई. ऐसे में जब चांद दिखा तो करवाचौथ पर सुहागिनों ने चांद का दीदार करके अपना व्रत खोला. साथ ही पति की दीर्घायु और खुद के अखंड सौभाग्य की कामना की.

जयपुर क्लब में हुआ 'करवा चौथ सेलिब्रेशन-02' का आयोजन

इस दौरान पतियों ने भी अपने पत्नियों को गिफ्ट दिए. इसके साथ ही पत्नियों का दिनभर का निर्जला उपवास का व्रत पूरा हुआ. शहर के जयपुर क्लब में करवा चौथ के अवसर पर 'करवा चौथ सेलिब्रेशन-02' का आयोजन किया गया. जिसमें पंडित ने सभी कपल्स को विधिवत पूजा-अर्चना करवाकर चौथ माता की कथा का श्रवण कराया.

पढ़े: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का उदयपुर से खास नाता...यहीं से की थी अपने काम की शुरुआत

साथ ही पंडित ने सभी सुहागिनों को इस व्रत का महत्व बताया. जिसके बाद चांद उगने पर महिलाओं ने सेलिब्रिटी कपल के साथ चंद्रमा को सामुहिक अध्य आरती देकर व्रत खोला. इस मौके पर टीवी फेम एक्टर रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र भी करवा चौथ को सेलिब्रेट करने के लिए पिंकसिटी जयपुर पहुंचे. जहां वे सभी कपल्स को विभिन्न एक्टिविटीज करवाते हुए नजर आए.

इस दौरान सभी सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार कर एक ही परिधान में संस्कृति की झलक पेश की. समारोह में डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, एडवोकेट, ज्वेलर्स और कप्लस पारंपरिक और आधुनिक फैशन का कैटवॉक करते हुए भी नजर आए. वहीं, हिपहॉप म्यूजिक के साथ रैम्प वॉक पर मॉडल्स ने भी अपने कैटवॉक कर अलग-अलग कलेक्शन पेश किए. इस दौरान राजस्थानी कलाकारों की ओर से घूमर, कालबेलिया जैसे नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई.

जयपुर. राजधानी में करवा चौथ पर चांद के दीदार के इंतजार में महिलाएं दिन ढलते ही छत पर इकट्ठा होने लगी. साथ ही महिलाएं चांद में अपना अखंड सौभाग्य निहारती नजर आई. ऐसे में जब चांद दिखा तो करवाचौथ पर सुहागिनों ने चांद का दीदार करके अपना व्रत खोला. साथ ही पति की दीर्घायु और खुद के अखंड सौभाग्य की कामना की.

जयपुर क्लब में हुआ 'करवा चौथ सेलिब्रेशन-02' का आयोजन

इस दौरान पतियों ने भी अपने पत्नियों को गिफ्ट दिए. इसके साथ ही पत्नियों का दिनभर का निर्जला उपवास का व्रत पूरा हुआ. शहर के जयपुर क्लब में करवा चौथ के अवसर पर 'करवा चौथ सेलिब्रेशन-02' का आयोजन किया गया. जिसमें पंडित ने सभी कपल्स को विधिवत पूजा-अर्चना करवाकर चौथ माता की कथा का श्रवण कराया.

पढ़े: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का उदयपुर से खास नाता...यहीं से की थी अपने काम की शुरुआत

साथ ही पंडित ने सभी सुहागिनों को इस व्रत का महत्व बताया. जिसके बाद चांद उगने पर महिलाओं ने सेलिब्रिटी कपल के साथ चंद्रमा को सामुहिक अध्य आरती देकर व्रत खोला. इस मौके पर टीवी फेम एक्टर रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र भी करवा चौथ को सेलिब्रेट करने के लिए पिंकसिटी जयपुर पहुंचे. जहां वे सभी कपल्स को विभिन्न एक्टिविटीज करवाते हुए नजर आए.

इस दौरान सभी सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार कर एक ही परिधान में संस्कृति की झलक पेश की. समारोह में डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, एडवोकेट, ज्वेलर्स और कप्लस पारंपरिक और आधुनिक फैशन का कैटवॉक करते हुए भी नजर आए. वहीं, हिपहॉप म्यूजिक के साथ रैम्प वॉक पर मॉडल्स ने भी अपने कैटवॉक कर अलग-अलग कलेक्शन पेश किए. इस दौरान राजस्थानी कलाकारों की ओर से घूमर, कालबेलिया जैसे नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई.

Intro:टीवी एक्टर रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र भी करवा चौथ को सेलिब्रेट करने के लिए पिंकसिटी पहुंचे. जहां उन्होंने जयपुर क्लब में आयोजित हुए 'करवा चौथ सेलिब्रेशन-02' में शिरकत की. जहाँ उन्होंने सभी कपल्स के साथ खूब मस्ती की.


Body:जयपुर : छोटी कांशी जयपुर में चौथ की धूम देखी गई. चांद के दीदार के इंतजार में महिलाएं दिन ढलते ही घरों की छत पर इकट्ठा होने लगी. महिलाएं चांद में अपना अखंड सौभाग्य निहारती देखी गई. ऐसे में जब चांद दिखा तो करवाचौथ पर सुहागिनों ने चांद का दीदार करके अपना व्रत खोला. साथ ही पति की दीर्घायु और खुद के अखंड सौभाग्य की कामना की. इस दौरान पतियों ने भी अपने पत्नियों को गिफ्ट दिए. इसके साथ ही पत्नियों का दिनभर का निर्जला उपवास का व्रत पूरा हुआ.

शहर के जयपुर क्लब में करवा चौथ के अवसर पर 'करवा चौथ सेलिब्रेशन-02' का आयोजन किया गया. जिसमें पंडित ने सभी कपल्स को विधिवत पूजा-अर्चना करवाकर चौथ माता की कथा का श्रवण कराया. साथ ही पंडित ने सभी सुहागिनों को इस व्रत का महत्व बताया. तब जाकर चांद उगने पर महिलाओ ने सेलिब्रिटी कपल के साथ चंद्रमा को सामुहिक अध्य आरती देकर व्रत खोला. इस मौके पर टीवी फेम एक्टर रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र भी करवा चौथ को सेलिब्रेट करने के लिए पिंकसिटी जयपुर पहुंचे. जहां वे सभी कपल्स को विभिन्न एक्टिविटीज करवाते हुए नजर आए. इस दौरान सभी सुहागिनो ने सोलह श्रृंगार कर एक ही परिधान में संस्कृति की झलक पेश की.

समारोह में डोक्टर्स, इंजीनियर्स, एडवोकेट, ज्वेलर्स, प्रोफेशनल कपल्स पारंपरिक और आधुनिक फैशन का कैटवॉक करते हुए भी नजर आए. तो वही हिपहॉप म्यूजिक के साथ रैम्प वॉक पर मॉडल्स ने भी अपने कैटवॉक कर अलग अलग कलेक्शन पेश किए. इस दौरान राजस्थानी कलाकारों द्वारा भी घूमर, कालबेलिया जैसे नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई. जिसने वहां मौजूद सभी जपुराइट्स का मनमोह लिया.

बाइट 1- रूही चतुर्वेदी, टीवी एक्ट्रेस
बाइट 2- शिवेंद्र, टीवी एक्टर


Conclusion:.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.