ETV Bharat / state

Karva Chauth 2023 : महिलाओं में दिखा सेलिब्रिटी लुक का ट्रेंड, कइयों ने अपनाए खास थीम - Rajasthan Hindi news

सुहागिन महिलाएं आज अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखी हुई हैं. इस पर्व को और खास बनाने के लिए महिलाओं के बीच सजने-संवरने का क्रेज भी जयपुर में देखने को मिला.

Karva Chauth 2023
करवा चौथ 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 6:28 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 6:57 PM IST

महिलाओं में दिखा सेलिब्रिटी लुक का ट्रेंड

जयपुर. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए सजती-संवरती हैं. छोटी काशी में भी महिलाओं में करवा चौथ पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए उत्साह नजर आया. सुबह सरगी के साथ दिन की शुरुआत की और फिर समय निकालकर अपने पति के लिए दुल्हन सी सजने के लिए पार्लर का रुख किया. खासकर इस बार महिलाओं ने सेलिब्रिटी लुक को अडॉप्ट किया है.

Karva Chauth 2023
किसी ने करवाया अनुष्का शर्मा का लुक तो किसी ने परिणीति जैसा

सजने-संवरने का दिखा क्रेजः करवा चौथ पर किसी ने अपने शादी के जोड़े को पहना तो किसी ने सोलह श्रृंगार किए. महिलाओं में करवा चौथ पर सजने-संवरने का क्रेज देखते ही बना. मेकअप आर्टिस्ट पूर्णिमा ने बताया कि जो महिलाएं दोपहर में मेकअप करवाने आईं, उनका इस तरह का मेकअप किया गया है जो रात तक चल सके. खाना बनाने और त्योहार सेलिब्रेट करने की तैयारी भी करनी होती है, इस वजह से मेकअप वाटरप्रूफ रखा गया है. महिलाएं इस बार सेलिब्रिटी लुक लेने के लिए पहुंचीं. नए लुक, नए मेकअप के साथ कोई अनुष्का शर्मा तो कोई परिणीति चोपड़ा जैसा लुक चाहतीं हैं. ऐसे में सेलिब्रिटी मेकअप को लेकर महिलाएं इन्फ्लुएंस हैं. इस तरह का मेकअप करने की कोशिश की गई है.

पढ़ें. Karwa Chauth 2023: अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत, खास दिन बन रहे कई महासंयोग?

हर साल रखती हैं एक थीमः अपने पति के लिए दूसरी बार करवा चौथ का व्रत रख रहीं रिचा ने बताया कि हर साल वो एक थीम पर करवा चौथ को सेलिब्रेट करना प्रेफर करती हैं. पहले साल सारे रीति रिवाज फॉलो करते हुए करवा चौथ मनाया, तब उनके पति ने भी उनके लिए फास्ट रखा था. इस बार सेलिब्रिटीज थीम बेस लुक रखा है और अनुष्का शर्मा जैसा लुक लिया है. इसके बाद घर जाकर चांद का दीदार करने के साथ व्रत खोलेंगी और इंतजार रहेगा सरप्राइज गिफ्ट का. वहीं, तृप्ति ने बताया कि ये उनका 9वां करवा चौथ है. इस बार करवा चौथ को स्पेशल बनाने के लिए शादी का ही लहंगा पहनकर दुल्हन की तरह खुद को सजाया है. उन्होंने कहा कि चाहे घर में कितने भी काम क्यों न हो, आज का दिन स्पेशल है. ऐसे में पति-पत्नी एक दूसरे को पूरा समय दें, ये भी जरूरी है.

Karva Chauth 2023
पार्लर में तैयार होतीं महिलाएंं

सासू मां ने बनाई स्पेशल डिशः शालिनी ने बताया कि अल सुबह में सरगी की, जिसमें सासू मां ने खाने के लिए स्पेशल डिश बनाकर प्यार से खिलाया. शाम को सब मिलकर चांद देखते हुए व्रत खोलेंगे. इस बार उनके साथ-साथ उनके पति ने भी व्रत रखा है. उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए वो पार्लर में सजने पहुंचीं. इसी तरह पूर्णिमा ने बताया कि 10 साल से वो अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रख रहीं हैं, लेकिन फिलहाल आगामी पर्व दीपावली को लेकर घर में साफ-सफाई का दौर चल रहा है. ऐसे में अपने हेक्टिक शेड्यूल के बीच वक्त निकालकर सजने के लिए पहुंची हैं. बहरहाल, कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को पूरे देश में करवा चौथ को लेकर महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी उत्साह है. ऐसे में अब रात को सर्वार्थ सिद्धि योग और विभिन्न संयोगों के बीच पति-पत्नी अपने अमिट प्रेम के प्रतीक इस पर्व को मिलकर सेलिब्रेट करने के लिए तैयार हैं.

महिलाओं में दिखा सेलिब्रिटी लुक का ट्रेंड

जयपुर. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए सजती-संवरती हैं. छोटी काशी में भी महिलाओं में करवा चौथ पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए उत्साह नजर आया. सुबह सरगी के साथ दिन की शुरुआत की और फिर समय निकालकर अपने पति के लिए दुल्हन सी सजने के लिए पार्लर का रुख किया. खासकर इस बार महिलाओं ने सेलिब्रिटी लुक को अडॉप्ट किया है.

Karva Chauth 2023
किसी ने करवाया अनुष्का शर्मा का लुक तो किसी ने परिणीति जैसा

सजने-संवरने का दिखा क्रेजः करवा चौथ पर किसी ने अपने शादी के जोड़े को पहना तो किसी ने सोलह श्रृंगार किए. महिलाओं में करवा चौथ पर सजने-संवरने का क्रेज देखते ही बना. मेकअप आर्टिस्ट पूर्णिमा ने बताया कि जो महिलाएं दोपहर में मेकअप करवाने आईं, उनका इस तरह का मेकअप किया गया है जो रात तक चल सके. खाना बनाने और त्योहार सेलिब्रेट करने की तैयारी भी करनी होती है, इस वजह से मेकअप वाटरप्रूफ रखा गया है. महिलाएं इस बार सेलिब्रिटी लुक लेने के लिए पहुंचीं. नए लुक, नए मेकअप के साथ कोई अनुष्का शर्मा तो कोई परिणीति चोपड़ा जैसा लुक चाहतीं हैं. ऐसे में सेलिब्रिटी मेकअप को लेकर महिलाएं इन्फ्लुएंस हैं. इस तरह का मेकअप करने की कोशिश की गई है.

पढ़ें. Karwa Chauth 2023: अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत, खास दिन बन रहे कई महासंयोग?

हर साल रखती हैं एक थीमः अपने पति के लिए दूसरी बार करवा चौथ का व्रत रख रहीं रिचा ने बताया कि हर साल वो एक थीम पर करवा चौथ को सेलिब्रेट करना प्रेफर करती हैं. पहले साल सारे रीति रिवाज फॉलो करते हुए करवा चौथ मनाया, तब उनके पति ने भी उनके लिए फास्ट रखा था. इस बार सेलिब्रिटीज थीम बेस लुक रखा है और अनुष्का शर्मा जैसा लुक लिया है. इसके बाद घर जाकर चांद का दीदार करने के साथ व्रत खोलेंगी और इंतजार रहेगा सरप्राइज गिफ्ट का. वहीं, तृप्ति ने बताया कि ये उनका 9वां करवा चौथ है. इस बार करवा चौथ को स्पेशल बनाने के लिए शादी का ही लहंगा पहनकर दुल्हन की तरह खुद को सजाया है. उन्होंने कहा कि चाहे घर में कितने भी काम क्यों न हो, आज का दिन स्पेशल है. ऐसे में पति-पत्नी एक दूसरे को पूरा समय दें, ये भी जरूरी है.

Karva Chauth 2023
पार्लर में तैयार होतीं महिलाएंं

सासू मां ने बनाई स्पेशल डिशः शालिनी ने बताया कि अल सुबह में सरगी की, जिसमें सासू मां ने खाने के लिए स्पेशल डिश बनाकर प्यार से खिलाया. शाम को सब मिलकर चांद देखते हुए व्रत खोलेंगे. इस बार उनके साथ-साथ उनके पति ने भी व्रत रखा है. उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए वो पार्लर में सजने पहुंचीं. इसी तरह पूर्णिमा ने बताया कि 10 साल से वो अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रख रहीं हैं, लेकिन फिलहाल आगामी पर्व दीपावली को लेकर घर में साफ-सफाई का दौर चल रहा है. ऐसे में अपने हेक्टिक शेड्यूल के बीच वक्त निकालकर सजने के लिए पहुंची हैं. बहरहाल, कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को पूरे देश में करवा चौथ को लेकर महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी उत्साह है. ऐसे में अब रात को सर्वार्थ सिद्धि योग और विभिन्न संयोगों के बीच पति-पत्नी अपने अमिट प्रेम के प्रतीक इस पर्व को मिलकर सेलिब्रेट करने के लिए तैयार हैं.

Last Updated : Nov 1, 2023, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.