कालवाड़ (जयपुर). शहर की करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों से एक इनोवा कार और चार मोटरसाइकिल बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शहर और ग्रामीण इलाकों में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों और अपराधों पर रोकने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया. निर्देशत टीम की ओर से एडिशनल पश्चिम डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देश पर करधनी थाना अधिकारी रामकिशन विश्नोई के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
गठित टीम में सहायक उप निरीक्षक रामलाल, कास्टेबल अजेंद्र और मुरलीपुरा थाने से टीम ने कार्रवाई करते हुए सूचना के मुताबिक कालवाड़ रोड पर 206 बीघा खाली जमीन में मुलजिम (सुनील शेखावत) उम्र 23 साल निवासी खरखड़ी थाना नारायणपुरा जिला अलवर और रावण गेट करधनी (पवन कुशवाह) उम्र 21 साल निवासी गनीपुर थाना बागल मऊ राज्य यूपी लक्ष्मी नगर निवारू थाना करधनी से दोनों वाहन अलग-अलग जगह से चोरों को धर दबोचा. करधनी थाना पुलिस दोनों वाहन चोरों से गहनता से पूछताछ करने पर चार मोटरबाइक, एक इनोवा गाड़ी चोरी करने की बात कबूल की है. इन शातिर वाहन चोरों से अभी और भी कई मामले खुलने बाकी है. थाना पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.