जयपुर. करौली जिले की नादौती में दलित युवती के साथ कथित दुष्कर्म, उसके बाद उसकी हत्या के मामले के बाद भाजपा गहलोत सरकार पर हमलावर है. बीजेपी की प्रदेश महामंत्री और सांसद दीया कुमारी ने महिला सुरक्षा को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया. दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान अब रेपिस्तान बन गया है. दुष्कर्म के मामले में राजस्थान देश का कैपिटल बन गया है.
राजस्थान रेप कैपिटल बन गयाः उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के साथ अब पुलिस भी महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. नादौती में युवती को एसिड से जलाकर मार दिया गया और पुलिस ने पीड़ित परिवार की पहले रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की. साथ ही इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. राजस्थान में रेप की घटना इतनी बढ़ गई कि अब राजस्थान रेपिस्तान बन गया है, इतनी शर्म की बात है कि वीरों और वीरांगनाओं के इस प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं को डर के साए में जीना पड़ता है.
बेटियों की चीखें उन्हें सुनाई नहीं दे रही दीया कुमारी ने कहा कि जिस महिला की पूजा होती है, उसके साथ दरिंदे हैवानियत करते हैं. यहां के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री भी हैं, लेकिन बेटियों की चीखें उन्हें सुनाई नहीं दे रही हैं. उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेत्री उत्तर प्रदेश में जाकर कहती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं तो फिर राजस्थान में लड़कियों का साथ क्यों नहीं दे रही हैं? आखिर वह राजस्थान में एक बार भी क्यों नहीं आईं ? दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता क्यों दिल्ली से राजस्थान में नहीं आता, क्या उन्हें राजस्थान में हर दिन 17 महिलाओं, बच्चों से दुष्कर्म की घटनाएं दिखाई नहीं दे रही हैं.
सरकार के साथ पुलिस भी गंभीर नहींः दीया कुमारी ने सरकार के साथ पुलिस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नादौती में जो घटना हुई और वहां पर जिस तरह से पुलिस की कार्यप्रणाली रही, वो शर्मिंदा करने वाली है. पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पहले दर्ज नहीं की गई. इतना ही नहीं पुलिस पीड़ित परिवार को उल्टा गिरफ्तार करने की धमकी देने लगी है. हमारी टीम गई थी, उसने एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना दिया, लेकिन फिर भी कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं. सरकार के साथ पुलिस भी प्रदेश की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. दीया कुमारी ने सीएम गहलोत से कहा कि गैस सिलेंडर देने से कुछ नहीं होगा जब तक उनको सुरक्षा नहीं मिलेगी.