कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सिब्बल ने कहा कि शीला जी का सपना था दिल्ली को आधुनिक शहर बनाना और वो उन्होंने अपने सपने को पूरा किया. उनके निधन से कांग्रेस को अपूर्णीय क्षति होगी.
13:12 July 21
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा कि एक नेता से ज्यादा अच्छी दोस्त थीं शीला दीक्षित. उनकी कमी बहुत खलेगी. उनसे कई यादें जुड़ी हैं, वह एक नेता से ज्यादा अच्छी दोस्त थीं.
11:58 July 21
-
UPA Chairperson Smt Sonia Gandhi paid her respects to the late Smt Sheila Dikshit. pic.twitter.com/9Eah2cEOur
— Congress (@INCIndia) July 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">UPA Chairperson Smt Sonia Gandhi paid her respects to the late Smt Sheila Dikshit. pic.twitter.com/9Eah2cEOur
— Congress (@INCIndia) July 20, 2019UPA Chairperson Smt Sonia Gandhi paid her respects to the late Smt Sheila Dikshit. pic.twitter.com/9Eah2cEOur
— Congress (@INCIndia) July 20, 2019
दोपहर 2.30 बजे निगमबोध घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अंतिम यात्रा उनके आवास से शुरू हो गई है. शीला दीक्षित की अंतिम यात्रा में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. अभी उनका शव बहन के घर से कांग्रेस मुख्यालय ले जाया जा रहा है, यहां कांग्रेस नेता और अन्य लोग शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देंगे.
इसके बाद उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय जाएगा जहां प्रदेश के नेता और कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वहां से पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट ले जाया जाएगा. जहां 2.30 बजे दिल्ली की पूर्व सीएम का अंतिम संस्कार होगा.
बता दें कि शीला दीक्षित का शानिवार को एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन हो गया. शीला दीक्षित 3 बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और वर्तमान समय में वे दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. शीला दीक्षित के निधन के बाद दिल्ली सरकार ने उनके सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.