कालवाड़ (जयपुर). थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 392 देशी शराब के पव्वे और अंग्रेजी शराब के पव्वे पकड़े हैं. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देश पर झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी के सुपरविजन में कालवाड़ थाना टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि डीएसटी टीम में कांस्टेबल सन्नी मुकेश गीता ने कालवाड़ क्षेत्र के आबाकारी अधिनियम के तहत आरोपी रामवतार मीणा उम्र 30 निवासी सुतड़ा जिला टोंक हाल ही निवासी रामकुटीया से 13 अंग्रेजी बोतल, 27 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया. दुसरी कार्रवाई में टीम ने मीणो का मोहल्ला कालवाड़ से आरोपी राघवेंद्र रावत उम्र 23 साल निवासी जितरसी जिला ग्वालियर हाल ही निवासी मीणो का मोहल्ला थाना कालवाड़ से 192 देशी शराब के पव्वे और अंग्रेजी शराब के 105 पव्वे बरामद कर गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर बम निरोधक दस्ते ने की SMS स्टेडियम की जांच, सुरक्षा में भारी फोर्स तैनात
तीसरी कार्रवाई में पुलिस टीम ने हाथोज के पास धरपकड़कर एक महिला आरोपी को पकड़ा है. महिला के पास 35 देशी शराब के पव्वे और 20 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद कर गिरफ्तार किया गया. वहीं थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने आबकारी अधिनियम के तहत तीनों आरोपियों को पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया है.