जयपुर. जिले के कालवाड़ थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नैचिंग के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ करधनी थाना क्षेत्र में भी मारपीट, चोरी और लूट के भी मामले दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामले दर्ज करके पूछताछ जारी है.
जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि चोरी और लूट के मामलों की रोकथाम के लिए डीसीपी ने टीम गठित की थी, जिसमें एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा, कालवाड़ थाना सहायक, उप निरीक्षक और थाना अधिकारी लोकपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में चोरी और चैन स्नैचिंग के मामले में आरोपी सोनू मीणा (उम्र-20 साल, निवासी-पिंडालोई, थाना-कालवाड़) को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह, कांस्टेबल मुकेश हीरालाल सारण और शेर सिंह शामिल थे.
पढे़ं: भरतपुर: कामां में 11 नए कोरोना मरीज, नायब तहसीलदार और पटवारी भी संक्रमित
पुलिस के मुताबिक आरोपी कई थाना इलाकों में बस स्टैंड और बड़े बाजारों में जाकर सामान खरीदता था. वहीं, पैसे मांगने पर दुकानदारों के साथ मारपीट करता था. साथ ही लड़ाई करके रुपये छीन लेता था. आरोपी के खिलाफ और भी कई मामले न्यायालय में लंबित हैं.