जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को आपातकालीन सेवा एंबुलेंस के कर्मचारी हड़ताल पर है और इस मामले में भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार कानून व्यवस्था के साथ ही चिकित्सा सेवाओं में भी पूरी तरह फेल हो गई है.
वहीं, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने एंबुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारियों की हड़ताल को प्रदेश की जनता की जान के लिए बड़ा जोखिम बताया है. साथ ही सरकार से हड़ताली कर्मचारियों की मांगों को पूरी कर सेवा को बहाल करने की मांग की है.
पढ़ेंः अलवर लिचिंग मामलाः राजस्थान हाईकोर्ट ने पहलू खान और उनके बेटों पर दर्ज FIR रद्द करने के दिए आदेश
सतीश पूनियां के अनुसार प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से ही पूरी तरह फेल थी और अब स्वास्थ्य सेवाएं भी लचर स्थिति में पहुंच चुकी है. पूनियां के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को स्वास्थ्य विभाग की लगातार मॉनिटरिंग कर इन सेवाओं को दुरुस्त करना चाहिए.
हालांकि, पूनिया यह कहने से भी नहीं चूके कि 10 महीने में गहलोत सरकार पूरी तरह फेल साबित हो चुकी है. लिहाजा, अब सरकार के बलबूते किसी भी सेवा को दुरुस्त करने की कोई उम्मीद या शक्ति नहीं बची.