चौमूं (जयपुर). जिले की कालाडेरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कालाडेरा की अंकित इंडस्ट्रीज में हुए मर्डर के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी हर्बेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी शिराजुल को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी शिराजुल ने सोमवार की रात को अपने ठेकेदार लुकमान हाकिम की गले मे चाकू गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. बाद में थानाधिकारी के नेतृत्व में बने टीम ने नाकेबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.
पढ़ें- जयपुर: खुद को भगवान बताने वाले बाबा पर महिलाओं ने लगाये दुष्कर्म के आरोप
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार और आरोपी के बीच पैसे के लेनदेन का मामला चल रहा था. ठेकेदार के पैसे नहीं देने पर आरोपी शिराजुल ने चाकू गोदकर हत्या कर दी.