जयपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में अब जस्टिस एस रविंद्र भट्ट कार्यभार संभालेंगे. भट्ट ने रविवार को राजभवन में हुए एक समारोह के दौरान राजस्थान हाई कोर्ट के 36 वे मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली.
राज्यपाल कल्याण सिंह ने भट्ट को यह शपथ दिलवाई. इस दौरान समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, नगरी विकास मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और मुख्य सचिव डीबी गुप्ता शहीद कई प्रशासनिक अधिकारी और जज मौजूद रहे. साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी और वकील संगठन भी मौजूद रहे.
शपथ से पहले मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने विधि विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन और राष्ट्रपति के पत्र को पढ़कर सुनाया. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित समारोह में मौजूद विशिष्ट अतिथियों ने मुख्य न्यायाधीश को शुभकामनाएं दी.