जोबनेर (जयपुर). थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया. जोबनेर थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ ने बताया कि 2 दिन पूर्व एक परिवादी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि एक मडीकल ऑफिसर घर पर आकर अपने आप को CMHO ड्रग इंस्पेक्टर बताकर थाना क्षेत्र के भोजपुरा से अलग-अलग मेडिकल से मास्क, सैनिटाइजर और नगद राशि ले गया. क्षेत्र के सभी मेडिकल वाले ड्रग इंस्पेक्टर का छापा पड़ने से दहशत में आ गए. वहीं, घबराकर दुकानदारों ने फर्जी ड्रग इंस्पेक्टरर को पैसे मास्क और सैनिटाइजर दे दी.
पढ़ेंः बॉर्डर पर PIA लिखा संदिग्ध गुब्बारा मिला, एजेंसियां जांच में जुटी
जब चिकित्सा विभाग से पूछा तो पता चला कि ऐसा कोई व्यक्ति ड्रग इंस्पेक्टर और अधीकारी तफ्तीश के लिए क्षेत्र में नहीं आया. व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित जैन ने जानकारी जुटाई तो कोई भी व्यक्ति चिकित्सा विभाग से नहीं गया था. सभी मेडिकल स्टाफ ने मिलकर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित जैन से मिलकर जोबनेर थाने में मामला दर्ज करवाया. जोबनेर थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ ने जब तफ्तीश की तो पता चला कि फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ सीकर के खाटुश्याम जी थाने में मामला दर्ज है.
दातारामगढ़ थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र सिंह राजकार्य के मामलों में फरार चल रहा था. वहीं, कई थाना क्षेत्रों में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर दवाई मेडीकल से दुकानदारों को डरा-धमका कर पैसे एंठता था. जोबनेर थाना पुलिस ने सीकर में दबीश देकर आरोपी को पकड़ लिया और जोबनेर पुलिस थाने ले आई. जिसके बाद आरोपी सुरेन्द्र सिंह से कड़ी पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.