कालवाड़ (जयपुर). जिले के कालावाड़ में जोबनेर पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिसमें हिंगोनिया गांव में फायरिंग करने वाले तीसरे अपराधी को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि, 7 अक्टूबर 2019 को एक हिंगोनिया के व्यक्ति ने जोबनेर थाने में मामला दर्ज करवाया था. उसने बताया थी कि, 6 अक्टूबर की रात को 11 बजे दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने उसकी दुकान में घर के बाहर 5 फायर किए थे. जिसके बाद दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठे हुए भागते हुए नजर आए.
जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. वहीं ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर सांभर डिप्टी एसपी राज कंवर जोबनेर थाना अधिकारी हितेश खांडल ने टीम गठित कर टीम को आरोपी की तलाश में लगाया. टीम द्वारा आरोपियों की छानबीन शुरू की गई. जिसमें प्राप्त जानकारी में पता चला कि, वांछित अपराधी रणजीत उर्फ रणसा बीकानेर जिले में न्यायिक हिरासत में चल रहा है. जिसे जोबनेर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर बीकानेर जेल से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: राजधानी में दिनदहाड़े फायरिंग, पेट्रोल पंप मालिक की मौके पर मौत
वहीं थाना अधिकारी हितेश खांडल मुजरिम से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं. इससे पहले जोबनेर थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें पहला आरोपी कमल बाजिया और दूसरा आरोपी बंसी गुर्जर को जोबनेर थाना पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर पुलिस की ओर से एक अवैध लोडेड पिस्टल वह लोकेशन छुपाने का डोंगल एक मोबाइल आदि बरामद किया गया था.