रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल थाना अन्तर्गत भादवा गांव में निर्माणाधीन गौशाला के घुमाव के पास रिश्तेदार की मृत्यु होने पर शामिल होने जा रही एक जीप अनियंत्रित हाेकर पलटने से उसमें सवार 8 लोग घायल हो गए. इसपर घायलों में 6 को गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार यह सभी लाेग मींडा पंचायत के नया बास से अपने रिश्तेदार की मौत पर लुणवा बैठक में भाग लेने जा रहे थे. हादसे के बाद सूचना पर ग्रामीणाें की मदद से सभी घायलाें को निजी वाहन से रेनवाल सीएचसी और मंडा भीमसिंह पीएचसी लाया गया.
पढ़ें: रिश्वत मामले में पूर्व कलेक्टर के पीए को मिली जमानत
रेनवाल सीएचसी से नारायण लाल कुमावत 45, गुमानाराम 60 और बालुराम 70, मंडा भीमसिंह पीएचसी से लिखमाराम, गीता देवी, सोनी देवी को गंंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है. वहीं, रेनवाल से सोहनी देवी और तीजा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद छ़ुटटी दे दी गई है.
चीख-पुकार मची तो किया सहयोग..
अचानक जीप पलटने से उसमें सवार लोग चीख पुकार करने लगे. इसी दौरान पास से गुजर रहे अजय सिंह, जगदीश, मूलाराम आदि ने घायलों को निकालकर निजी वाहनों से रेनवाल सीएचसी और मंडा भीमसिंह भिजवाया.