ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023 : जयपुर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, कार्तिक पहले, दर्श दूसरे और दिव्यांश तीसरे स्थान पर रहे

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के जनवरी सेशन का (Toppers of JEE Main 2023 in Jaipur) परिणाम घोषित किया है. इसमें जयपुर के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.

Toppers of JEE Main 2023 in Jaipur
जयपुर में जेईई मेन 2023 के टॉपर्स
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 10:21 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 11:36 PM IST

मिलिए जयपुर के जेईई टॉपर्स से

जयपुर. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के जनवरी सेशन का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को जारी कर दिया. इसमें जयपुर के स्टूडेंट कार्तिक ने 99.9920 पर्सेन्टाइल स्कोर हासिल करके सिटी टॉप किया है. वहीं दर्श जैन 99.9856 पर्सेन्टाइल के साथ दूसरे और दिव्यांश गुप्ता 99.9823 पर्सेन्टाइल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. जयपुर की निषिका गर्ग गर्ल्स कैटेगरी में सिटी टॉपर रहीं.

जेईई-मेन जनवरी सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच हुई थी. इसमें 9.06 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें बीटेक के लिए 8.6 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जिसमें 6 लाख छात्र और 2.6 लाख छात्राएं शामिल थी. परीक्षा में 95.79% उपस्थिति रही. 8.24 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. राजस्थान में ये परीक्षा 17 शहरों में हुई थी. परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता का राज भी साझा किया है.

पढ़ें. JEE Main Topper 2023: टॉपर ज्ञानेश ने नहीं चलाया इंटरनेट और एंड्रॉइड फोन, मोटिवेशन के लिए बजाते थे गिटार

कार्तिक बोले शेड्यूल बनाकर की पढ़ाईः जेईई मेन परीक्षा में सिटी टॉपर रहे कार्तिक ने बताया कि वो हर दिन दस घंटे पढ़ाई करते थे, पढ़ाई करने का पूरा शेड्यूल बनाया. नवीं कक्षा से ही जेईई मेन की तैयारी करना शुरू कर दिया था, सोशल मीडिया से दूरी बनाई. इतना जरूर था कि कुछ समय वॉक करने और स्पोर्ट्स को दिया. ये तनाव दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है. कार्तिक के मुताबिक अब उनका लक्ष्य आईआईटी मुंबई में कम्प्यूटर साइंस में एडमिशन लेने का है.

दर्श ने कहा गलतियों पर फोकस कर उसे करें दूरः जेईई मेन परीक्षा में सिटी में दूसरे स्थान पर रहे दर्श जैन ने कहा कि अगर सफलता पाना है तो सबसे जरूरी है कि अपनी गलतियों पर भी फोकस करें और उन्हें दोहराए नहीं. आईआईटी मुंबई में एडमिशन का सपना देख रहे दर्श के मुताबिक कम्प्यूटर साइंस में एडमिशन मिलता है तो उनका फ्यूचर ब्राइट हो सकता है इसमें स्कोप भी काफी है.

पढ़ें. JEE MAIN 2023: जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड जारी, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

दिव्यांश बोले, कोर्स पूरा कर रिविजन पर दें ध्यानः जेईई मेन में सिटी में तीसरे स्थान पर रहे दिव्यांश गुप्ता ने कहा कि जब जेईई जैसे किसी भी एग्जाम की आप तैयारी कर रहे हैं तो जरूरी है कि बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें. इससे आप रिफ्रेश होते हैं. उन्होंने भी यही किया, इसके लिए पढ़ाई में जब ब्रेक लिया तब कुछ समय स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर फोकस किया. उन्होंने कहा कि शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करने से सब आसान हो जाता है.

निषिका बोलीं, क्लासरूम पढ़ाई पर करें फोकसः जेईई मेन परीक्षा में गर्ल्स में सिटी टॉपर रही निषिका गर्ग ने कहा कि क्लास में जो पढ़ाया जा रहा है, उस पर फोकस करें. जो क्लास में पढ़ते हुए एक बार समझ आ जाए वो हमेशा याद रहता है. साथ ही जो कोर्स रह गया है उसे समय पर पूरा करना जरूरी है. निषिका ने कहा कि बेहतर होगा कि पढ़ाई के साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखा जाए. निषिका कम्प्यूटर साइंस में एडमिशन लेना चाहती हैं, ये सिर्फ उनका नहीं, उनके परिवार का भी ड्रीम है.

मिलिए जयपुर के जेईई टॉपर्स से

जयपुर. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के जनवरी सेशन का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को जारी कर दिया. इसमें जयपुर के स्टूडेंट कार्तिक ने 99.9920 पर्सेन्टाइल स्कोर हासिल करके सिटी टॉप किया है. वहीं दर्श जैन 99.9856 पर्सेन्टाइल के साथ दूसरे और दिव्यांश गुप्ता 99.9823 पर्सेन्टाइल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. जयपुर की निषिका गर्ग गर्ल्स कैटेगरी में सिटी टॉपर रहीं.

जेईई-मेन जनवरी सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच हुई थी. इसमें 9.06 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें बीटेक के लिए 8.6 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जिसमें 6 लाख छात्र और 2.6 लाख छात्राएं शामिल थी. परीक्षा में 95.79% उपस्थिति रही. 8.24 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. राजस्थान में ये परीक्षा 17 शहरों में हुई थी. परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता का राज भी साझा किया है.

पढ़ें. JEE Main Topper 2023: टॉपर ज्ञानेश ने नहीं चलाया इंटरनेट और एंड्रॉइड फोन, मोटिवेशन के लिए बजाते थे गिटार

कार्तिक बोले शेड्यूल बनाकर की पढ़ाईः जेईई मेन परीक्षा में सिटी टॉपर रहे कार्तिक ने बताया कि वो हर दिन दस घंटे पढ़ाई करते थे, पढ़ाई करने का पूरा शेड्यूल बनाया. नवीं कक्षा से ही जेईई मेन की तैयारी करना शुरू कर दिया था, सोशल मीडिया से दूरी बनाई. इतना जरूर था कि कुछ समय वॉक करने और स्पोर्ट्स को दिया. ये तनाव दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है. कार्तिक के मुताबिक अब उनका लक्ष्य आईआईटी मुंबई में कम्प्यूटर साइंस में एडमिशन लेने का है.

दर्श ने कहा गलतियों पर फोकस कर उसे करें दूरः जेईई मेन परीक्षा में सिटी में दूसरे स्थान पर रहे दर्श जैन ने कहा कि अगर सफलता पाना है तो सबसे जरूरी है कि अपनी गलतियों पर भी फोकस करें और उन्हें दोहराए नहीं. आईआईटी मुंबई में एडमिशन का सपना देख रहे दर्श के मुताबिक कम्प्यूटर साइंस में एडमिशन मिलता है तो उनका फ्यूचर ब्राइट हो सकता है इसमें स्कोप भी काफी है.

पढ़ें. JEE MAIN 2023: जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड जारी, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

दिव्यांश बोले, कोर्स पूरा कर रिविजन पर दें ध्यानः जेईई मेन में सिटी में तीसरे स्थान पर रहे दिव्यांश गुप्ता ने कहा कि जब जेईई जैसे किसी भी एग्जाम की आप तैयारी कर रहे हैं तो जरूरी है कि बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें. इससे आप रिफ्रेश होते हैं. उन्होंने भी यही किया, इसके लिए पढ़ाई में जब ब्रेक लिया तब कुछ समय स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर फोकस किया. उन्होंने कहा कि शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करने से सब आसान हो जाता है.

निषिका बोलीं, क्लासरूम पढ़ाई पर करें फोकसः जेईई मेन परीक्षा में गर्ल्स में सिटी टॉपर रही निषिका गर्ग ने कहा कि क्लास में जो पढ़ाया जा रहा है, उस पर फोकस करें. जो क्लास में पढ़ते हुए एक बार समझ आ जाए वो हमेशा याद रहता है. साथ ही जो कोर्स रह गया है उसे समय पर पूरा करना जरूरी है. निषिका ने कहा कि बेहतर होगा कि पढ़ाई के साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखा जाए. निषिका कम्प्यूटर साइंस में एडमिशन लेना चाहती हैं, ये सिर्फ उनका नहीं, उनके परिवार का भी ड्रीम है.

Last Updated : Feb 8, 2023, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.