जयपुर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर जयपुर विकास प्राधिकरण के विभिन्न जोन में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. इस क्रम में सोमवार को अलग-अलग जोन के लिए 25 करोड़ 29 लाख रुपए के कार्य आदेश जारी किए गए है. इसे लेकर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति के बाद कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं.
इसके साथ ही जेडीए द्वारा विभिन्न विद्युतीकरण कार्य के तहत चित्रकूट मार्ग पर स्ट्रीट लाइट, जेडीए कार्यालय में रखरखाव, उपकरणों का संधारण कार्य, सेंट्रल पार्क में वार्षिक रखरखाव कार्य, जवाहर सर्किल में गार्डन लाइट, वुडलैंड पार्क में वार्षिक रखरखाव के लिए भी कार्यादेश जारी किए हैं. इस आदेश में स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत समाधि पार्क में द्विवार्षिक रखरखाव का कार्य, हाथोज और हाथोज विस्तार आवासीय योजना में 33/11 केवी सबस्टेशन निर्माण कार्य के लिए 2.92 करोड़ का कार्य भी शामिल है.
कहां होगा कितना खर्च...
- जवाहर सर्किल से रेलवे अंडरपास के नवीनीकरण के लिए 1.36 करोड़
- मानसागर झील पर बायोरेमेडियशन टेक्निक के रखरखाव के लिए 8.60 लाख
- फौजी कच्ची बस्ती के समतलीकरण के लिए 10.50 लाख
- जोन दो में रोड कट रिपेयर करने के लिए 33.04 लाख
- जोन 8 में सड़क के पेच वर्क करने के लिए 43.14 लाख
- जोन 5 में सीतारामपुरा कच्ची बस्ती का बाउंड्री वॉल के लिए 20.76 लाख
- मुख्य सड़कों का नवीनीकरण कराने के लिए 1.76 करोड़
- जोन 7 में करधनी योजना की आंतरिक सड़कों के लिए 54.12 लाख
- वेस्टवे हाइट्स स्कीम में सड़क निर्माण-डिमार्केशन के लिए 2.80 करोड़
- जोन 12 में पेच वर्क के लिए 18.74 लाख
- जोन 12 डिमार्केशन के लिए 44.08 लाख
- जोन 12 में लिंक और मुख्य सड़कों का नवीनीकरण के लिए 1.24 करोड़
- जोन 13 में ट्रांसपोर्ट नगर योजना में विकास कार्य के लिए 78.49 लाख
- जोन पीआरएन दक्षिण में सड़कों का निर्माण कार्य के लिए 8.66 करोड़
- जोन पीआरएन उत्तर में सड़कों का निर्माण कार्य के लिए 3.40 करोड़
ये भी पढ़ें: SDM की बहन की हत्या मामले में गरमाई सियासत, राजेंद्र राठौड़ बोले- राजस्थान में कायम है जंगलराज
इसके साथ ही प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए मालवीय नगर बी ब्लॉक में जेडीए स्वामित्व की करीब 276 वर्ग भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इसकी अनुमानित कीमत ढाई करोड़ रुपए आंकी गई है. यहां काश्तकारों की ओर से अतिक्रमण कर टीन शेडनुमा कमरे, पशुओं का बाड़ा और अन्य अवैध निर्माण किए गए थे. जेसीबी की मदद से ध्वस्त करते हुए इस बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.