जयपुर. रामगढ़ बांध क्षेत्र में अतिक्रमण की बाढ़ आई हुई है, लेकिन वहां के स्थानीय विधायक इससे अनजान हैं. जमवारामगढ़ से कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा ने सरकार से बीसलपुर का ओवरफ्लो पानी रामगढ़ बांध में लाने की मांग की लेकिन रामगढ़ बांध में अतिक्रमण से उन्होंने साफ इनकार कर दिया.
गोपाल मीणा ने कहा कि रामगढ़ बांध सुख चुका है और बीसलपुर का पानी ओवरफ्लो हो रहा है. ऐसे में उस पानी को रामगढ़ बांध में लाया जाए. वैसे भी बीसलपुर का पानी ओवरफ्लो होकर व्यर्थ ही बह रहा है.
यह भी पढ़ें: जालोरः पैर फिसलने से युवक की तलाब में डूबने से मौत
इस मानसून में बीसलपुर बांध ओवरफ्लो हो चुका है और इस पानी को रामगढ़ बांध में लाने की मांग जमवारामगढ़ से कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा ने की. विधायक गोपाल मीणा ने कहा कि बीसलपुर के बांध के गेट ना खोल कर उसका ओवरफ्लो पानी रामगढ़ बांध में पहुंचाया जाए. जमवारामगढ़ तक पाइप लाइन बिछी हुई है और बीसलपुर का पानी आसानी से पहुंचाया जा सकता है. इसमें कोई खर्चा भी नही आएगा.
दूसरी ओर विधायक गोपाल मीणा ने रामगढ़ बांध क्षेत्र में अतिक्रमण होने से भी इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं हुई. उन्होंने कहा यदि पानी आएगा तो अतिक्रमण साफ हो जाएगा. मीणा ने कहा कि कोई अतिक्रमण है तो सरकार उसे हटा भी रही है.
पढ़ें: डिप्टी सीएम पायलट ने पहले गहलोत फिर इशारों-इशारों में धारीवाल-लाटा पर छोड़े सियासी तीर
मीडिया में आए दिन रामगढ़ बांध से अतिक्रमण हटाने की खबरें भी आ रही है. इसके बावजूद भी कांग्रेस विधायक रामगढ़ बांध में अतिक्रमण से अनजान है.