जयपुर . जवाहर कला केंद्र पर चल रहा सहकारिता विभाग का मसाला मेला सोमवार को समाप्त हो गया. 11 दिन तक चले इस मेले में जयपुर वासियों ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा के मसाले खरीदे. यह मेला 10 मई को शुरू हुआ था. सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार डॉ नीरज के पवन ने श्रेष्ठ स्टालों को सम्मानित किया.
सहकार मसाला मेले में सर्वाधिक बिक्री के लिए अन्य प्रदेशों में केरल स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन, शीर्ष संस्था में उपभोक्ता संघ, जिला भंडारो में कोटा सहकारी उपभोक्ता भंडार, क्रय विक्रय सहकारी समिति में बांसवाड़ा, महिला सहकारी समितियों में मारवाड़ प्राथमिक महिला सहकारी समिति ने पहला स्थान प्राप्त किया. डिस्प्ले के आधार पर राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में प्रथम स्थान पर कृभको, दूसरे स्थान पर मार्केटफेड केरल, शीर्ष संस्थाओं में तिलम संघ प्रथम, व उपभोक्ता संघ दूसरे स्थान पर रहा.
इसी तरह से जिला उपभोक्ता भंडारों की श्रेणी में गंगा नगर पहले, भीलवाड़ा दूसरे और जोधपुर तीसरे स्थान पर रहा. महिला समिति में कैथून महिला हथकरघा प्रथम, दिगंबर जैन द्वितीय और ज्योति महिला तीसरे स्थान पर रही. बीकानेर, जोधपुर और भरतपुर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पुरुस्कृत किया गया.
रजिस्टार नीरज के पवन ने कहा कि सहकार मसाला मेले को जयपुर वासियों के प्रेम और रिस्पांस से सहकारी संस्थाओ में नया उत्साह आया है. सहकारी मेले से सहकारी संस्थाओं में व्यवसायिक समझ पैदा हुई है.
उपभोक्ता संघ के प्रबंध संचालक संजय गर्ग और मेला आयोजन समिति की संयोजक सोनल माथुर ने भी जयपुर वासियों का आभार जताया. संजय गर्ग ने बताया कि सहकारिता मसाला मेले में इस बार केरल, तमिलनाडु और पंजाब के मसाले और रसोई में उपयोगी अन्य उत्पाद जयपुर वासियों उपलब्ध कराए गए. इसके अलावा कोटा डोरिया की साड़ियां, कुर्ता दुपट्टा भी जयपुरवासियों के लिए उपलब्ध कराए गए.
मसाला मेले में भीनमाल का जीरा, नागौर की दाना मेथी, हरी मेथी, रामगंज मंडी का धनिया, जोधपुर के मथानिया, सवाई माधोपुर की मिर्ची, भिंडर का अजवाइन, भुसावर व भीलवाड़ा का अचार, महिला सहकारी समितियों के कई तरह के पापड़ मंगोडी अचार भी पिंकसिटी वासियों को उपलब्ध कराए गए.
इसके अलावा उपहार ब्रांड के मसाले, बूंदी और बारां के चावल, तिलम संघ का तेल, आंवला, उत्पाद शरबत जूस व अन्य बहुत सारे प्रकार के मसाला मेले में उपलब्ध कराए गए. सीकर का प्याज और चित्तौरगढ़ का लहसुन भी यहां उपलब्ध था.