जयपुर. गुजरात में सत्याग्रह कर रहे बेरोजगारों की भले ही सीएम से मुलाकात नहीं हो पाई हो, लेकिन जयपुर से साइकिल यात्रा निकाल दिल्ली पहुंचे बेरोजगारों की बुधवार को सीएम से मुलाकात हो (Unemployed youth met CM Gehlot in Delhi) गई. मुख्यमंत्री ने मेडिकल सेवाओं से जुड़ी भर्तियों को लेकर सरकार की ओर से प्रयास करते हुए जल्द मांगे पूरी करने का आश्वासन भी दिया. ऐसे में अब युवा बेरोजगारों ने सत्याग्रह खत्म कर दिया और गुरुवार को जयपुर पहुंच गए.
प्रदेश के युवाओं की मांगों को लेकर गांधी जयंती को जयपुर के गांधी सर्किल से ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाइटेड के अध्यक्ष भरत बेनीवाल के नेतृत्व में शुरू हुई साइकिल यात्रा 'युवा सत्याग्रह आंदोलन' दिल्ली कांग्रेस कार्यालय पहुंचा था. वहां कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर प्रदेश के युवाओं ने कार्यालय के सामने धरना दिया. इसके बाद कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने 4 बार युवाओं से वार्ता की. सीएमओ में बात कर कई मांगों को पूरा भी करवाया. साथ ही आश्वासन दिया था कि वो उन्हें मुख्यमंत्री से भी मिलवाएंगे.
पढ़ें: युवा सत्याग्रह आंदोलन: साइकिल यात्रा पहुंची दिल्ली, कांग्रेस मुख्यालय पर बेरोजगारों ने दिया धरना
ऐसे में बुधवार को राजस्थान के युवा बेरोजगारों ने दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. उन्होंने अपनी मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखी. इस मुख्यमंत्री ने उनका मांग पत्र उन तक पहुंचने की बात कहते हुए कहा कि युवा बेरोजगारों की सभी मांगों को पूरा करने का सरकार प्रयास कर रही है. कुछ मांगे पूरी हुई हैं और जल्द ही सभी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा. ऐसे में अब दिल्ली पहुंचे युवा बेरोजगार अपना सत्याग्रह खत्म कर गुरुवार को जयपुर पहुंचेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि यदि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी ये मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो जयपुर में ही शहीद स्मारक पर धरना दिया जाएगा.
पढ़ें: बेरोजगारों का सरकार पर से उठा विश्वास, अब कांग्रेस आलाकमान से गुहार लगाने निकले राजस्थान से बाहर
दिल्ली पहुंचे युवा बेरोजगारों की ये हैं प्रमुख मांगें:
- लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ANM, नर्सिंग ट्यूटर, नर्सिंग प्रोफेसर, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, आयुर्वेद डॉक्टर्स, आयुर्वेद नर्सेज की भर्ती को विज्ञप्ति जारी करने, सीएचओ दूसरी वेटिंग लिस्ट और स्पोर्ट्स लिस्ट, सीएचओ नियमितीकरण.
- शैडो पोस्ट क्रिएट कराने की मांग
- पैरामेडिकल संवर्ग ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन, ब्लड बैंक टेक्निशियन, नेत्र सहायक, डायलिसिस और अन्य कैडर निर्माण करने की मांग
- प्राइवेट अस्पतालों में न्यूनतम सैलरी 20 हजार करने की मांग
- नवीन मेडिकल कॉलेजों में शिलान्यास कर उनमें नर्सिंग कॉलेजों और मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसरों की भर्ती की मांग