जयपुर. बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना की ट्रांसमिशन लाइन में लीकेज की मरम्मत का काम मंगलवार सुबह से ही चल रहा. ऐसे में आज सुबह भी काम जारी रहेगा. बताया गया कि लीकेज लाइन के बॉटम में होने के कारण पूरा पानी खाली करना पड़ा और मरम्मत शुरू करने में अपेक्षाकृत अधिक समय लग रहा है. मरम्मत कार्यों को देखते हुए जयपुर शहर के कई क्षेत्रों में बुधवार सुबह की पेयजल आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप रहेगी. इसकी जानकारी जयपुर शहर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरसी मीणा ने दी. साथ ही उन्होंने संभावना जताई कि बुधवार शाम को भी सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रह सकती है.
अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर क्षेत्र द्वितीय आरसी मीणा और एसई बीसलपुर प्रोजेक्ट सतीश जैन ने बताया कि ट्रांसमिशन लाइन में लीकेज एकदम नीचे की तरफ होने के कारण पहले पूरी लाइन को खाली किया गया और लाइन के सूखने के बाद लीकेज वाली जगह पर वेल्डिंग किया जाएगा. पाइप लाइन में खाली करने में अधिक समय लगने के कारण वेल्डिंग का कार्य भी देर रात तक शुरू होगा और लीकेज की मरम्मत बुधवार तक चलेगी. इस दौरान बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना के सूरजपुरा पंपिंग स्टेशन पर पम्पिंग पूर्णतः बंद रहेगी.
इसे भी पढ़ें - जयपुर: पानी की किल्लत से गुस्साए लोगों ने पानी की टंकी पर किया हंगामा
उन्होंने बताया कि लीकेज मरम्मत के कारण लम्बा जयपुर शहर के प्रताप नगर, सांगानेर, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाइन्स, ज्योति नगर शान्ति नगर, सिन्धी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, ट्रक स्टेण्ड, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैम्पस, झोटवाडा, वी.के.आई., विद्याधर नगर, मूरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालवाडी, बनीपार्क, अम्बाबाडी, जगतपुरा, खो-नागोरियान, इन्दिरा गाँधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, सुभाष नगर, चारदीवारी क्षेत्र के मोदी खाना, घाट गेट, ब्रह्मपुरी, बास बदनपुरा, हिदा की मोरी, तोपखाना देश, तोपखान हुजूरी, पुरानी बस्ती, गंगापोल, रामचंद्र चौकड़ी एवं गोविंद नगर क्षेत्र में बुधवार सुबह की पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी. यहाँ मंगलवार शाम को भी पानी सप्लाई ठप रही थी.
मीणा ने कहा कि मरम्मत में ज्यादा समय लग सकता है इसलिए बुधवार शाम की पेयजल सप्लाई भी आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. पहले मरम्मत कार्य मंगलवार रात तक पूरे होने की संभावना थी, लेकिन अब यह काम बुधवार सुबह तक चलेगा. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से पेयजल का मितव्ययता से उपयोग करने का आग्रह किया है. आपको बता दें कि सोमवार को बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना की 2300 एमएम व्यास की एम.एस. ट्रांसमिशन लाइन में चैनेज 26 कि.मी. पर 400 एम. एम व्यास के स्कॉर वाल्व में लीकेज हो गया था. लीकेज मरम्मत का कार्य मंगलवार प्रातः 9 बजे से शुरू हुआ था लेकिन इसमें अपेक्षा से अधिक समय लगने की संभावना है.
पानी के लिए इधर उधर भटकते रहे - लीकेज मरम्मत के कारण जयपुर शहर के अधिकतर इलाकों में मंगलवार शाम को पेयजल सप्लाई नहीं हो पाई इसके कारण लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा और बड़ी मुश्किल से अपने लिए पानी का इंतजाम कर पाए हालांकि विभाग की ओर से टैंकरों की व्यवस्था की गई थी लेकिन इतने बड़े इलाके में वह भी नाकाफी रही. शट डाउनके दौरान प्राइवेट टैंकर चालकों ने चांदी कूटी और लोगों से टैंकरों के दुगने दाम वसूले. बुधवार को भी जनता को पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा क्योंकि लीकेज ठीक करने में अधिक समय लगेगा और बुधवार को भी जयपुर शहर में पानी सप्लाई नहीं हो पाएगा.