जयपुर. सांसद पूनम महाजन ने प्रेजेंटेशन देते हुए केंद्र सरकार की अंत्योदय योजना, विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन, पीएम आवास योजना, गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत कार्ड, किसानों को मिलने वाला सालाना सम्मान राशि, ईडब्ल्यूएस कोटा और विभिन्न क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ विरासत को आगे ले जाने के प्रोजेक्ट और प्रयासों के बारे में बताया.
पेश किए 9 साल के तुलनात्मक आंकड़ेः इसके अलावा उन्होंने 2014 से पहले और बीते 9 साल के कंपरेटिव आंकड़े भी पेश किए गए. वहीं पूर्वर्ती यूपीए सरकार के शासनकाल से लंबित चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट को गति देते हुए पूरा करने की भी बात कही. साथ ही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, धारा 370 हटाने, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करने और विपरीत परिस्थितियों में भारतीय लोगों को दूसरे देशों से लाने का भी जिक्र किया गया. इस दौरान विश्व पटल पर देश की बदलती छवि के चलते G-20 सम्मेलन की अगुआई करने की बात कही गई.
देश की अर्थव्यवस्था में हुई प्रगतिः केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं बल्कि अनौपचारिक मिलन है. इस दौरान 9 वर्ष की एक झलक दी गई है कि कैसे देश में बदलाव हुआ, आगे बढ़ा है. शुरुआत में ये प्रेजेंटेशन बनाने का काम शुरू हुआ तो 272 स्लाइड बन गई. फिर इसे संक्षिप्त में दिखाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि 9 साल में अनेक काम हुए हैं. जनता ने 9 साल पहले नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत की सरकार देकर एक निर्णायक नेतृत्व को देश में आगे बढ़ाने का मौका दिया, और दूसरी बार 30 मई 2019 में उससे भी ज्यादा सीटें देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत किए. उन पर जनता ने विश्वास रखा. उसी के फल स्वरूप देश में इतने काम तेज गति से हुए. देश की अर्थव्यवस्था की प्रगति हुई. गरीब कल्याण, सेवा कार्य और सुशासन लाने को प्राथमिकता दी गई.
काम कर रहे हैं और करते रहेंगेः उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना भेदभाव के समाज में सबसे नीचे छोर पर बैठे व्यक्ति का भी एम्पावर हो इस पर काम किया. भारत को मदर ऑफ डेमोक्रेसी (लोकतंत्र की जननी) कहा जाता है. ये ताकत विश्व कैसे पहचाने, विश्व तक कैसे पहुंचे इस पर काम हुआ. जो 3डी है, भारत की यंग पापुलेशन 'डेमोग्राफी' भारत की 'डेमोक्रेसी' और 140 करोड़ लोगों के कर्तव्य भावना से किए गए कार्यों की ताकत से जो 'डिमांड' क्रिएट हुई, वही देश की अर्थव्यवस्था को बल देती है. उसके लिए आधारभूत सुविधाओं के साथ देश में नींव रखी जा रही है. उसकी एक छोटी झलक देने की कोशिश की है. पीयूष गोयल ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि काम कर रहे हैं, करते रहेंगे. काम सेवा भाव से हो रहा है, आगे भी सेवा भाव से काम किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृतज्ञ सरकार देशवासियों का आभार मानने के लिए जो काम कर पाई है, उसका संकलन कर रही है. आगे और तेज गति से जनता की सेवा में लगेंगे.
ये भी पढ़ेंः सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा में उठाए कई महत्वपूर्ण मुद्दे
दुनिया में बढ़ रहा भारत का सम्मान-राज्यवर्धन राठौड़ः इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि बीते 9 साल में भारत प्रगति पथ पर है. देश और दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ रहा है. यूपीए गवर्नमेंट के प्रधानमंत्री ने एक बात कही थी कि जब वो 100 पैसे भेजते हैं, तो आम जनता को 15 पैसे मिलते हैं. इस बात को पूरा बदल दिया गया है. मोदी सरकार की ओर से जो एक-एक पैसा भेजा जाता है, वो पूरा का पूरा नीचे भारत के निवासियों तक पहुंचता है. 300 योजनाओं का पैसा 27 लाख करोड़ रुपए आम जनता तक पहुंच रहा है. राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में जो आम जनता तक योजनाएं पहुंच रही हैं, वो सारी की सारी मोदी सरकार की योजनाएं हैं. इनकी सिर्फ एक ही योजना है, कुर्सी बचाओ योजना. इसके लिए पूरी कांग्रेस में जो लड़ाई छिड़ी हुई है, ये राजस्थान के लिए शर्म की बात है.