ETV Bharat / state

AAP Tiranga Yatra : प्रभारी बोले- राज्य की बदहाली के लिए भाजपा-कांग्रेस जिम्मेदार, भ्रष्टाचार खात्मे के लिए 'आप' की जरूरत - राजस्थान विधानसभा चुनाव

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के साथ ही अब आम आदमी पार्टी भी दमखम के साथ इन दोनों पार्टियों के वोटर्स में सेंध लगाने की जुगत में है. इसी कड़ी में रविवार को आम आदमी पार्टी की ओर से जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई.

Jaipur Tiranga Yatra
'आप' की तिरंगा यात्रा
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 10:06 PM IST

जयपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड पर है. भाजपा और कांग्रेस के वोटर्स में सेंध लगाने की तैयारी में जुटी 'आप' के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल जनता के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जयपुर में आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाली. किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के संसारचंद रोड की बड़ी मस्जिद से प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई.

इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने घरों से रैली पर पुष्प बरसाकर स्वागत किया. प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि सकारात्मक राजनीति के लिए ही आम आदमी पार्टी राजस्थान आई है और इसके लिए युवाओं की सहभागिता बहुत जरूरी है. वे बोले- अब तक लोगों के बीच भाजपा और कांग्रेस आई और खोखले वादे कर सरकार बनाई, फिर जनता को ही लूटने का काम करने में जुट गई. इसी का परिणाम है कि हर तरफ लूट, हत्या, अपहरण जैसी घटनाएं नजर आती हैं.

पढ़ें : Rajasthan : जयपुर में 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान का आगाज, जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस मां, बेटा और बेटी की पार्टी, अशोक गहलोत कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी

गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को बहुमत देकर सत्ता सौंपी. उसी जनता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर के नाम पर लाइन में लगाने का काम किया. तिरंगा यात्रा में प्रदेश महासचिव महेंद्र मांडिया, जिलाध्यक्ष कमल भार्गव, अर्चित गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद हुसैन, सुभाष चंद सोमरा समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भ्रष्टाचार की जड़ में भाजपा-कांग्रेस की मिलीभगत : विनय मिश्रा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे जयपुर में भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं. जबकि राजस्थान में जो भी भ्रष्टाचार है. उसकी जड़ों में कांग्रेस और भाजपा की मिलीभगत है. आज आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो अपने विकास कार्यों के दम पर वोट मांगती है. जबकि भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे का डर दिखाकर वोट ऐंठती हैं.

जयपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड पर है. भाजपा और कांग्रेस के वोटर्स में सेंध लगाने की तैयारी में जुटी 'आप' के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल जनता के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जयपुर में आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाली. किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के संसारचंद रोड की बड़ी मस्जिद से प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई.

इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने घरों से रैली पर पुष्प बरसाकर स्वागत किया. प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि सकारात्मक राजनीति के लिए ही आम आदमी पार्टी राजस्थान आई है और इसके लिए युवाओं की सहभागिता बहुत जरूरी है. वे बोले- अब तक लोगों के बीच भाजपा और कांग्रेस आई और खोखले वादे कर सरकार बनाई, फिर जनता को ही लूटने का काम करने में जुट गई. इसी का परिणाम है कि हर तरफ लूट, हत्या, अपहरण जैसी घटनाएं नजर आती हैं.

पढ़ें : Rajasthan : जयपुर में 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान का आगाज, जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस मां, बेटा और बेटी की पार्टी, अशोक गहलोत कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी

गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को बहुमत देकर सत्ता सौंपी. उसी जनता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर के नाम पर लाइन में लगाने का काम किया. तिरंगा यात्रा में प्रदेश महासचिव महेंद्र मांडिया, जिलाध्यक्ष कमल भार्गव, अर्चित गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद हुसैन, सुभाष चंद सोमरा समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भ्रष्टाचार की जड़ में भाजपा-कांग्रेस की मिलीभगत : विनय मिश्रा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे जयपुर में भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं. जबकि राजस्थान में जो भी भ्रष्टाचार है. उसकी जड़ों में कांग्रेस और भाजपा की मिलीभगत है. आज आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो अपने विकास कार्यों के दम पर वोट मांगती है. जबकि भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे का डर दिखाकर वोट ऐंठती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.