ETV Bharat / state

अगर आप भी Singing Competition में भाग लेना चाहते हैं तो जयपुर पहुंचे... - जयपुर में सिंगिंग इवेंट

जयपुर में हिडन टैलेंट को तलाशने और उसे बड़े पर्दे पर मौका देने के उद्देश्य से सिंगिंग कॉम्पिटिशन 'हुनर के सरताज' के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं. इस ऑडिशन में बच्चे, युवा और महिलाएं पार्टिसिपेट कर सकते हैं. हुनरबाज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले सकते हैं. वहीं 3 से 4 अप्रैल को जयपुर में ही फिनाले आयोजित होगा, जिसमें विनर को 1 लाख रुपए प्राइज और म्यूजिक वीडियो एलबम में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा.

rajasthan news, राजस्थान समनाचार
सिंगिंग कम्पीटिशन 'हुनर के सरताज' के ऑडिशन शुरू
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 8:03 AM IST

जयपुर. प्रदेश के हिडन टैलेंट को तलाशने और उसे बड़े पर्दे पर मौका देने के उद्देश्य से सिंगिंग कॉम्पिटिशन 'हुनर के सरताज' के ऑडिशन शुरू हो चुके है. इसके अंदर पूरे राजस्थान के हर वर्ग के बच्चे, युवा और महिलाएं पार्टिसिपेट कर सकते हैं और अपनी छुपी प्रतिभा दिखा सकते हैं. हुनरबाज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं.

सिंगिंग कम्पीटिशन 'हुनर के सरताज' के ऑडिशन शुरू

इससे पहले बुधवार को सिंगर राहुल रंजन, सिंगर सुहान खान, इंटरनेशनल भवाई कथक डांसर, अनन्या सिंघवी और बॉलीवुड सिंगर गौरव जैन ने हुनर के सरताज सीजन- 1 के पोस्टर का विमोचन किया. सभी ने मिलकर इस इवेंट की जानकारी शेयर की और आने वाली एक्टिविटीज के बारे में मीडिया से मुखातिब हुए.

यह भी पढ़ें: 20 जिलों की 90 निकायों की चुनावी चौसर पर अंतिम चाल अब जनता चलेगी, भाजपा-कांग्रेस शह-मात में उलझी

इस मौके पर शो ऑर्गेनाइजर विजय सिंह चौधरी ने बताया कि, 'हुनर के सरताज' का मकसद राजस्थान के शहरों के अलावा ग्रामीण अंचल में छुपी प्रतिभाओं को एक मंच देना है, ताकि वो अपना हिडन टैलेंट शो कर सके और उनकी झिझक दूर हो. इससे इंडस्ट्री को भी नया टैलेंट मिलेगा और छुपी प्रतिभाएं भी सामने आएगी. इस इवेंट के ऑडिशन शुरू हो चुके है. वहीं 3 से 4 अप्रैल को जयपुर में ही फिनाले आयोजित होगा. इसमें विनर को 1 लाख रुपए प्राइज और म्यूजिक वीडियो एलबम में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा.

जयपुर. प्रदेश के हिडन टैलेंट को तलाशने और उसे बड़े पर्दे पर मौका देने के उद्देश्य से सिंगिंग कॉम्पिटिशन 'हुनर के सरताज' के ऑडिशन शुरू हो चुके है. इसके अंदर पूरे राजस्थान के हर वर्ग के बच्चे, युवा और महिलाएं पार्टिसिपेट कर सकते हैं और अपनी छुपी प्रतिभा दिखा सकते हैं. हुनरबाज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं.

सिंगिंग कम्पीटिशन 'हुनर के सरताज' के ऑडिशन शुरू

इससे पहले बुधवार को सिंगर राहुल रंजन, सिंगर सुहान खान, इंटरनेशनल भवाई कथक डांसर, अनन्या सिंघवी और बॉलीवुड सिंगर गौरव जैन ने हुनर के सरताज सीजन- 1 के पोस्टर का विमोचन किया. सभी ने मिलकर इस इवेंट की जानकारी शेयर की और आने वाली एक्टिविटीज के बारे में मीडिया से मुखातिब हुए.

यह भी पढ़ें: 20 जिलों की 90 निकायों की चुनावी चौसर पर अंतिम चाल अब जनता चलेगी, भाजपा-कांग्रेस शह-मात में उलझी

इस मौके पर शो ऑर्गेनाइजर विजय सिंह चौधरी ने बताया कि, 'हुनर के सरताज' का मकसद राजस्थान के शहरों के अलावा ग्रामीण अंचल में छुपी प्रतिभाओं को एक मंच देना है, ताकि वो अपना हिडन टैलेंट शो कर सके और उनकी झिझक दूर हो. इससे इंडस्ट्री को भी नया टैलेंट मिलेगा और छुपी प्रतिभाएं भी सामने आएगी. इस इवेंट के ऑडिशन शुरू हो चुके है. वहीं 3 से 4 अप्रैल को जयपुर में ही फिनाले आयोजित होगा. इसमें विनर को 1 लाख रुपए प्राइज और म्यूजिक वीडियो एलबम में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.