ETV Bharat / state

जयपुर में सैनिक स्कूल का कब होगा उद्घाटन ? जानिए सांसद बोहरा ने क्या कहा - राजस्थान में सैनिक स्कूल

भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में प्रस्तावित सैनिक स्कूल को 15 जनवरी के बाद उद्घाटन करने का दावा किया गया था, लेकिन अभी तक एमओयू भी साइन नहीं हो पाये हैं. सांसद रामचरण बोहरा इस संबंध में दोबारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे.

Waiting for Sainik School in Jaipur
जयपुर में सैनिक स्कूल का इंतजार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 7:23 AM IST

Updated : Jan 18, 2024, 8:58 AM IST

जयपुर में सैनिक स्कूल का इंतजार

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से जयपुर को सैनिक स्कूल का तोहफा तो मिला, लेकिन जयपुर के छात्रों को इसका लाभ कब मिलेगा, ये अब तक भी तय नहीं हो पाया है. हालांकि, भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में प्रस्तावित सैनिक स्कूल को 15 जनवरी के बाद उद्घाटन करने का दावा जरूर किया गया था. ऐसे में अब जयपुर शहर सांसद ने इस संबंध में दोबारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर समय लेने की बात कही है.

केंद्र सरकार ने पार्टनरशिप मोड पर जयपुर में सैनिक स्कूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसे लेकर सैनिक स्कूल समिति और भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान के बीच एमओयू साइन होना है. प्रारंभिक तौर पर इस स्कूल को 2 साल के लिए स्वीकृति दी जानी है, लेकिन अब तक भी एमओयू साइन नहीं हो पाया है, जिसके चलते सैनिक स्कूल में दाखिला लेने के इंतजार के लिए छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

इसे लेकर अब जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि भारतवर्ष में 100 सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की गई, जिसमें जयपुर लोकसभा क्षेत्र में भवानी निकेतन परिसर में सैनिक स्कूल शुरू किया जाना है. स्कूल में पढ़ने से छात्रों को देशभक्ति, शौर्य और सुरक्षा के बारे में सीखने में मदद मिलेगी. साथ ही यहां से तैयार छात्र भारतीय सेना में जाकर मातृ भूमि की सेवा करने में भी अग्रणी रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- जयपुर के भवानी निकेतन स्कूल में संचालित होगा सैनिक स्कूल, प्रस्ताव को मिली मंजूरी

रक्षा मंत्री से की है बात : उन्होंने कहा कि बीते दिनों सैनिक स्कूल शुरू करने के संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. तब उन्होंने 14 जनवरी के बाद उद्घाटन करने का समय दिया था. अब जल्द उनसे मुलाकात करेंगे, ताकि नए शैक्षणिक सत्र में स्कूल शुरू हो और स्कूल से रिलेटेड जो भी प्राथमिक जरूरत है, वो पूरी हो जाए.

चार जिलों में होगी सैनिक स्कूल : बता दें कि केंद्र सरकार ने राजस्थान में चार जिलों में सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की थी, जिनमें जयपुर के अलावा जोधपुर, सीकर और हनुमानगढ़ जिले में सैनिक स्कूल खोल जाना प्रस्तावित है. इन स्कूलों में छठी कक्षा से प्रवेश होंगे. राजस्थान में फिलहाल चित्तौड़गढ़ और झुंझुनू में सैनिक स्कूल संचालित हैं.

जयपुर में सैनिक स्कूल का इंतजार

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से जयपुर को सैनिक स्कूल का तोहफा तो मिला, लेकिन जयपुर के छात्रों को इसका लाभ कब मिलेगा, ये अब तक भी तय नहीं हो पाया है. हालांकि, भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में प्रस्तावित सैनिक स्कूल को 15 जनवरी के बाद उद्घाटन करने का दावा जरूर किया गया था. ऐसे में अब जयपुर शहर सांसद ने इस संबंध में दोबारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर समय लेने की बात कही है.

केंद्र सरकार ने पार्टनरशिप मोड पर जयपुर में सैनिक स्कूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसे लेकर सैनिक स्कूल समिति और भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान के बीच एमओयू साइन होना है. प्रारंभिक तौर पर इस स्कूल को 2 साल के लिए स्वीकृति दी जानी है, लेकिन अब तक भी एमओयू साइन नहीं हो पाया है, जिसके चलते सैनिक स्कूल में दाखिला लेने के इंतजार के लिए छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

इसे लेकर अब जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि भारतवर्ष में 100 सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की गई, जिसमें जयपुर लोकसभा क्षेत्र में भवानी निकेतन परिसर में सैनिक स्कूल शुरू किया जाना है. स्कूल में पढ़ने से छात्रों को देशभक्ति, शौर्य और सुरक्षा के बारे में सीखने में मदद मिलेगी. साथ ही यहां से तैयार छात्र भारतीय सेना में जाकर मातृ भूमि की सेवा करने में भी अग्रणी रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- जयपुर के भवानी निकेतन स्कूल में संचालित होगा सैनिक स्कूल, प्रस्ताव को मिली मंजूरी

रक्षा मंत्री से की है बात : उन्होंने कहा कि बीते दिनों सैनिक स्कूल शुरू करने के संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. तब उन्होंने 14 जनवरी के बाद उद्घाटन करने का समय दिया था. अब जल्द उनसे मुलाकात करेंगे, ताकि नए शैक्षणिक सत्र में स्कूल शुरू हो और स्कूल से रिलेटेड जो भी प्राथमिक जरूरत है, वो पूरी हो जाए.

चार जिलों में होगी सैनिक स्कूल : बता दें कि केंद्र सरकार ने राजस्थान में चार जिलों में सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की थी, जिनमें जयपुर के अलावा जोधपुर, सीकर और हनुमानगढ़ जिले में सैनिक स्कूल खोल जाना प्रस्तावित है. इन स्कूलों में छठी कक्षा से प्रवेश होंगे. राजस्थान में फिलहाल चित्तौड़गढ़ और झुंझुनू में सैनिक स्कूल संचालित हैं.

Last Updated : Jan 18, 2024, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.