ETV Bharat / state

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने किया कोविड केयर सेंटर का दौरा - Colonel Rajyavardhan Singh Covid Care Center Visit

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विराटनगर में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Jaipur Rural MP Colonel Rajyavardhan Singh
राज्यवर्धन सिंह ने किया कोविड केयर सेंटर का दौरा
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:26 PM IST

विराटनगर (जयपुर). सांसद कर्नल राठौड़ ने कोरोना मरीजों की चिकित्सकीय सुविधा के लिए तीन ऑक्सीजन कन्संट्रेटर भेंट किए. राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 को लेकर गंभीर है.

राज्यवर्धन सिंह ने किया कोविड केयर सेंटर का दौरा

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर सप्लाई और जीवन रक्षक आवश्यक दवाइयां सहित देश की सुरक्षा में लगातार काम कर रही है. लेकिन राजस्थान की राज्य सरकार लगातार राजनीति कर रही है. हम सब जनप्रतिनिधियों क्षेत्र में लगातार आमजन की सेवा के लिए तत्पर है और कार्य कर रहे हैं. क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 सेंटरों को मजबूत किया जा रहा है.

2 दिन पूर्व ही 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जयपुर जिला कलेक्टर को दिए गए हैं. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड केयर सेंटर पर यह मरीजों के लिए उपयोगी है. आज विराटनगर में विभिन्न जीवन रक्षक सामग्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क,सैनिटाइजर इत्यादि दिए गए हैं. लगातार इन वस्तुओं की सप्लाई जारी है. जिससे स्वास्थ्यकर्मी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जो फील्ड में लगातार कार्यरत हैं. वे सुरक्षित रहें. इस महामारी को हराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. राठौड़ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार के पास मैनेजमेंट की कमी है.

पढ़ें- SPECIAL : केंद्र सरकार ने राजस्थान के 14 सांसदों का फंड जारी किया...ढाई-ढाई करोड़ मिले, राज्यसभा सांसद ने भी की अपील

प्रागपुरा में देसी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

प्रागपुरा में देसी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. प्रागपुरा थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की.जयपुर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वा कोटपुतली एवं डीवाईएसपी दिनेश यादव के दिशा निर्देश पर प्रागपुरा थाना अधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. थाने में सूचना के आधार पर टासकोला रोड पर राठी मंदिर के पास एक युवक खड़ा था जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस टीम ने उसे पकड़ा और युवक की बेल्ट में एक देसी पिस्टल मिली और पैंट की जेब में चार जिंदा कारतूस मिले.पूछताछ में मनोज नाम के युवक से लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो उसने लाइसेंस के बारे में मना कर दिया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अवैध सप्लाई चैन के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

विराटनगर (जयपुर). सांसद कर्नल राठौड़ ने कोरोना मरीजों की चिकित्सकीय सुविधा के लिए तीन ऑक्सीजन कन्संट्रेटर भेंट किए. राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 को लेकर गंभीर है.

राज्यवर्धन सिंह ने किया कोविड केयर सेंटर का दौरा

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर सप्लाई और जीवन रक्षक आवश्यक दवाइयां सहित देश की सुरक्षा में लगातार काम कर रही है. लेकिन राजस्थान की राज्य सरकार लगातार राजनीति कर रही है. हम सब जनप्रतिनिधियों क्षेत्र में लगातार आमजन की सेवा के लिए तत्पर है और कार्य कर रहे हैं. क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 सेंटरों को मजबूत किया जा रहा है.

2 दिन पूर्व ही 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जयपुर जिला कलेक्टर को दिए गए हैं. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड केयर सेंटर पर यह मरीजों के लिए उपयोगी है. आज विराटनगर में विभिन्न जीवन रक्षक सामग्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क,सैनिटाइजर इत्यादि दिए गए हैं. लगातार इन वस्तुओं की सप्लाई जारी है. जिससे स्वास्थ्यकर्मी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जो फील्ड में लगातार कार्यरत हैं. वे सुरक्षित रहें. इस महामारी को हराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. राठौड़ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार के पास मैनेजमेंट की कमी है.

पढ़ें- SPECIAL : केंद्र सरकार ने राजस्थान के 14 सांसदों का फंड जारी किया...ढाई-ढाई करोड़ मिले, राज्यसभा सांसद ने भी की अपील

प्रागपुरा में देसी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

प्रागपुरा में देसी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. प्रागपुरा थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की.जयपुर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वा कोटपुतली एवं डीवाईएसपी दिनेश यादव के दिशा निर्देश पर प्रागपुरा थाना अधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. थाने में सूचना के आधार पर टासकोला रोड पर राठी मंदिर के पास एक युवक खड़ा था जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस टीम ने उसे पकड़ा और युवक की बेल्ट में एक देसी पिस्टल मिली और पैंट की जेब में चार जिंदा कारतूस मिले.पूछताछ में मनोज नाम के युवक से लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो उसने लाइसेंस के बारे में मना कर दिया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अवैध सप्लाई चैन के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.