जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषय का परिणाम जारी कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से लगभग 2 गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिन्हें जल्द दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27 फरवरी को अंग्रेजी विषय के 8 हजार 782 पदों पर कराई गई थी.
ये भी पढ़ेंः वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022, उर्दू, विज्ञान, पंजाबी एवं गणित विषय की मॉडल उत्तर कुंजियां जारी
15 हजार 894 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गयाः भर्ती परीक्षा में 15 हजार 894 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया है. इसी तरह 28 फरवरी को कराई गई उर्दू विषय के 806 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में 1 हजार 420 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 28 फरवरी को ही पंजाबी विषय के 272 पदों पर परीक्षा आयोजित कराई गई थी. जिसमें 524 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जबकि 1 मार्च को हिंदी विषय के 9 पदों पर कराई गई भर्ती परीक्षा में 18 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध कर परिणाम जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः RPSC सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, साक्षात्कार के 4 दिन बाद आया रिजल्ट
कई परीक्षार्थी रहे अनुपस्थितिः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 के अंग्रेजी विषय में 55 हजार 30 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. जिनमें से 53 हजार 271 ने परीक्षा में भाग लिया और 1759 अभ्यर्थी एब्सेंट रहे थे. जबकि उर्दू विषय में 5 हजार 741 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 5 हजार 604 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इसके अलावा 137 परीक्षा देने नहीं पहुंचे. इसी तरह पंजाबी विषय की भर्ती परीक्षा में 3 हजार 309 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 3082 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. जबकि 227 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इसके अलावा सिंधी विषय की परीक्षा में सबसे कम 271 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से भी 171 ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 100 परीक्षा से नदारद रहे.
ये रही कटऑफ: अंग्रेजी विषय में कट ऑफ मार्क्स की अगर बात करें तो जनरल के 195.06, ईडब्ल्यूएस के 174.49, एससी के 149.12, एसटी के 105.46, ओबीसी के 179.55 और एमबीसी के 145.74 रहे. वहीं उर्दू विषय में कट ऑफ मार्क्स की अगर बात करें तो जनरल के 187.66, ईडब्ल्यूएस के 167.47, एससी के 41.52, एसटी के 48.71, ओबीसी के 180.38 और एमबीसी के 56.33 रहे. पंजाबी विषय में कट ऑफ मार्क्स की अगर बात करें तो जनरल के 202.80, ईडब्ल्यूएस के 181.29 एससी के 184.27, एसटी के 118.73, ओबीसी के 196.89 और एमबीसी के 134.53 रहे. सिंधी विषय में कट ऑफ मार्क्स की अगर बात करें तो जनरल के 191.76, एससी के 122.65, एसटी के 67.40 और ओबीसी के 188.70 रहे.