जयपुर. जिले के नरैना कस्बे में एक करोड़ रुपए की डकैती और बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने में सफलता (Jaipur Robbery and murder case exposed) हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने छह बदमाशों (police arrest six crooks in Jaipur Robbery) को गिरफ्तार किया है. हत्या का मुख्य सूत्रधार बुजुर्ग दंपती के पड़ोस में रहने वाला शख्स ही है.
जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने आज बुधवार को प्रेस वार्ता कर हत्या और डकैती की इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि नरैना कस्बे निवासी पांचूराम खटीक के घर में घुसकर बदमाशों ने पांचूराम और उसकी पत्नी सुरतादेवी के साथ मारपीट की और उनके हाथ-पैर बांधकर करीब एक करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी ले गए. बदमाशों की मारपीट से सुरतादेवी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था.
इस मामले में आज पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनका कहना है कि वारदात का मुख्य सूत्रधार गोपीराम खटीक बुजुर्ग दंपती के पड़ोस में ही रहता है. उसने दंपती से पहले रुपए भी उधार लिए थे. रुपए के लालच में ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 25 नवंबर की रात को इस वारदात को अंजाम दिया.
एसपी का कहना है कि गोपीराम के अलावा पुलिस ने ओमप्रकाश जाट, मदनलाल जाट, ज्ञानचंद उर्फ बच्चा जाट, मुकेश कुमार और बाबूलाल जाट को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर नकदी व अन्य माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश भी की जा रही है.