जयपुर. राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार तीन बसों के कारण अलग-अलग जगहों पर तीन हादसे हो गए. जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें से दो हादसे लोक परिवहन बस के कारण और एक हादसा राजस्थान रोडवेज की बस से हुआ है. दुर्घटना थाना (वेस्ट) के थाना प्रभारी नारायण सिंह के अनुसार मंगलवार सुबह वीकेआई में रोड नंबर 12 पर लोक परिवहन की एक बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी.
बस सीकर की तरफ से आ रही थी. इस बस ने बाइक सवार विजय चौधरी को टक्कर मार दी. इससे वह घायल हो गया. अस्पताल अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामला दर्ज कर बस सवार की तलाश में जुटी है, जबकि दिन में लोक परिवहन की एक अन्य बस ने पानीपेच तिराहे के पास एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार गोविंद नारायण चौधरी की मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें : Road Accident in Churu: चूरू में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
रोडवेज बस ने पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर : राजधानी जयपुर में टोंक रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पैदल चल रहे एक युवक को टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, परिवादी राजेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दी है कि उसका छोटा भाई सुरेंद्र सिंह पैदल सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. दुर्घटना थाना (ईस्ट) पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.