जयपुर. शहर में चार अक्टूबर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव आयोजित किए जाएगें. इस चुनाव को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. वहीं चुनाव अधिकारी आरआर रश्मि ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले चुनाव से पहले पुरानी कार्यकारिणी अपनी आखिरी एजीएम आयोजित करेगी.
आरसी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट जारी हो चुकी है और इसी कड़ी में चार अक्टूबर को आरसीए के चुनाव आयोजित होंगे. इस मौके पर चुनाव अधिकारी आरआर रश्मि ने बताया कि चुनाव से ठीक पहले आरसीए की पुरानी कार्यकारिणी ने एजीएम बुलाई है. इसे लेकर सूचना जारी कर दी गई है.
वहीं एजीएम सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर आयोजित होगी और इसके ठीक बाद 9 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मतदान दोपहर 12 बजे तक चलेगा. चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव एकदम निष्पक्ष तरीके से आयोजित होंगे और चुनाव के बाद प्रत्याशियों की मौजूदगी में ही बैलट बॉक्स सील किए जाएंगे. वहीं दोपहर 2 बजे से मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जिसके बाद चुनाव परिणाम जारी होगा. वहीं मतदान के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी.
पढ़े: तबादलों पर मंत्री डोटासरा की सफाई, कहा- राजनीतिक रूप से प्रताड़ित शिक्षकों का किया गया ट्रांसफर
यह चुनाव आरसीए एकेडमी में स्थित पवेलियन में करवाए जाएंगे. जिसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है. साथ ही एसएमएस स्टेडियम को पूरी तरह सील भी कर दिया जाएगा और मतदान तक स्टेडियम में सिर्फ मतदाता को ही प्रवेश दिया जाएगा.