जयपुर. हेरिटेज नगर निगम में तैनात अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र कुमार वर्मा के साथ पिछले दिनों पार्षदों की ओर से किए गए अभद्र व्यवहार पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद (RAS) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. आरएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. एसोसिएशन ने पत्र के जरिये इस मामले में अभद्र व्यवहार करने वाले पार्षदों और अन्य लोगों पर कार्रवाई करने और आरएएस अधिकारियों को सुरक्षा देने की मांग भी मुख्यमंत्री गहलोत से की है.
ये भी पढ़ेंः महापौर और पार्षदों के आरोप के बाद, अब एडिशनल कमिश्नर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाला वीडियो वायरल
पत्र में सरकार से कड़ा निर्णय लेने की मांगः मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव बजाड़ और महासचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि 16 जून को हेरिटेज नगर निगम के मुख्यालय में मेयर मुनेश गुर्जर के कक्ष में कुछ पार्षदों और असामाजिक तत्वों ने अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र कुमार वर्मा के साथ प्रोसीडिंग पत्रावली पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया. जब अधिकारी ने इसके लिए इंकार किया तो उनके साथ में अभद्रता की गई की गई. पत्र में लिखा है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा इस घटनाक्रम की घोर निंदा करती है और साथ ही सरकार से मांग करती है कि इस तरह से अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ सरकार से कड़े कदम उठाते हुए कार्रवाई करने की मांग की.
आरएएस अधिकारियों को मिले सुरक्षाः पत्र में यह भी कहा गया है कि पूर्व में भी कई बार आरएएस अधिकारियों के साथ इस तरह की व्यवहार की घटनाएं सामने आती रही है. एसोसिएशन लगातार सरकार से तरह के व्यवहार को रोकने और अधिकारियों की सुरक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाने की मांग करती रही है. बता दें कि 16 जून को नगर निगम में हैरिटेज नगर निगम के एडीशनल कमिश्नर राजेंद्र वर्मा के साथ महापौर और पार्षदों के बीच कोई नोकझोक की घटना सामने आई थी. अधिकारी के साथ में वह इस दुर्व्यवहार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.