ETV Bharat / state

आवासन मंडल को मिले 4 राष्ट्रीय अवार्ड, 4 सालों में मिल चुके हैं 21 राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार - प्रतिदिन हजारों की संख्या में आते पर्यटक

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के लिए शनिवार को 4 राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड आए. भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय की इकाई आईबीसी (इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस) ने मंडल के 4 प्रोजेक्ट्स को एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरनमेंट के लिए सम्मानित किया.

jaipur housing board got 4 national awards
आवासन मंडल को मिले 4 राष्ट्रीय अवार्ड
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 8:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल की झोली में 4 और प्रतिष्ठित अवार्ड आए हैं. सिटी पार्क, कोचिंग हब, जयपुर चौपाटी और मुख्यमंत्री प्रहरी-अध्यापक आवासीय योजना को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है. बोर्ड को बीते 4 सालों में 21 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिले हैं.

प्रतिदिन हजारों की संख्या में आते पर्यटकः राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के लिए शनिवार को 4 राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड आए. भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय की इकाई आईबीसी (इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस) ने मंडल के 4 प्रोजेक्ट्स को एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरनमेंट के लिए सम्मानित किया. दिल्ली में आयोजित समारोह में सिटीपार्क, कोचिंग हब, चौपाटी और शिक्षक प्रहरी आवास योजनाएं सराही गईं. इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासी चर्चित रह चुके हैं. इसे लेकर आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि टिकट लगने के बावजूद भी सिटी पार्क में प्रतिदिन हजारों की संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक इसकी खूबसूरती निहारने पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ेंः 25 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने हाउसिंग बोर्ड की परियोजनाओं का किया अध्ययन, इस बार जताई हैरानी

चौपाटी के व्यंजनों के लोग दीवानेंः प्रताप नगर और मानसरोवर में स्थापित चौपाटी के लजीज व्यंजनों के लोग दीवाने हैं. प्रताप नगर में बना कोचिंग हब देश का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन बनाया गया हैं. इसके अलावा प्रदेश में शिक्षक और कॉस्टेबल के लिए पहली बार बनी आवासीय योजना रही. जहां रहवासियों को स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स एरेना, कम्युनिटी स्पेस, लैंड स्कैपिंग और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

ये भी पढ़ेंः Workshop on Vastu Shastra : आवासीय और व्यवसायिक परियोजनाओं में रखा जाएगा वास्तु शास्त्र का ध्यान

कार्मिकों की ऊर्जा ने मुमकिन कर दिखायाः आवासन आयुक्त ने कहा कि बीते 4 साल पहले आमजन का विश्वास हाउसिंग बोर्ड से उठ गया था. मंडल लगातार घाटे में जा रहा था. मंडल के अधिकारियों और कार्मिकों की ऊर्जा ने नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया. यही वहज है कि आज मंडल की झोली में निरंतर पुरस्कार आ रहे हैं. आपको बता दें कि बीते चार सालों में मंडल को कुल 21 अवार्ड मिल चुके हैं. इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेंसी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल की ओर से सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, स्टार ऑफ गवर्नेंस-गोल्ड अवार्ड और रियल एस्टेट कॉन्क्लेव जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं.

इन्होंने ग्रहण किया सम्मानः इस आयोजन में सीपीडब्ल्यूडी के पूर्व निदेशक शैलेंद्र शर्मा, हुडको के पूर्व निदेशक वी सुरेश, आईबीसी के चेयरमैन विजय सिंह वर्मा और लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया उपस्थित रहे. वहीं मंडल की ओर से मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, आवासन आयुक्त (मुख्यालय) विजय अग्रवाल, आवासन आयुक्त (सिटी पार्क) केके दीक्षित, एचआर दुपका, आवासीय अभियंता जीपी अग्रवाल और श्री रोहित सिंह ने ये सम्मान ग्रहण किए.

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल की झोली में 4 और प्रतिष्ठित अवार्ड आए हैं. सिटी पार्क, कोचिंग हब, जयपुर चौपाटी और मुख्यमंत्री प्रहरी-अध्यापक आवासीय योजना को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है. बोर्ड को बीते 4 सालों में 21 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिले हैं.

प्रतिदिन हजारों की संख्या में आते पर्यटकः राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के लिए शनिवार को 4 राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड आए. भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय की इकाई आईबीसी (इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस) ने मंडल के 4 प्रोजेक्ट्स को एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरनमेंट के लिए सम्मानित किया. दिल्ली में आयोजित समारोह में सिटीपार्क, कोचिंग हब, चौपाटी और शिक्षक प्रहरी आवास योजनाएं सराही गईं. इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासी चर्चित रह चुके हैं. इसे लेकर आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि टिकट लगने के बावजूद भी सिटी पार्क में प्रतिदिन हजारों की संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक इसकी खूबसूरती निहारने पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ेंः 25 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने हाउसिंग बोर्ड की परियोजनाओं का किया अध्ययन, इस बार जताई हैरानी

चौपाटी के व्यंजनों के लोग दीवानेंः प्रताप नगर और मानसरोवर में स्थापित चौपाटी के लजीज व्यंजनों के लोग दीवाने हैं. प्रताप नगर में बना कोचिंग हब देश का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन बनाया गया हैं. इसके अलावा प्रदेश में शिक्षक और कॉस्टेबल के लिए पहली बार बनी आवासीय योजना रही. जहां रहवासियों को स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स एरेना, कम्युनिटी स्पेस, लैंड स्कैपिंग और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

ये भी पढ़ेंः Workshop on Vastu Shastra : आवासीय और व्यवसायिक परियोजनाओं में रखा जाएगा वास्तु शास्त्र का ध्यान

कार्मिकों की ऊर्जा ने मुमकिन कर दिखायाः आवासन आयुक्त ने कहा कि बीते 4 साल पहले आमजन का विश्वास हाउसिंग बोर्ड से उठ गया था. मंडल लगातार घाटे में जा रहा था. मंडल के अधिकारियों और कार्मिकों की ऊर्जा ने नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया. यही वहज है कि आज मंडल की झोली में निरंतर पुरस्कार आ रहे हैं. आपको बता दें कि बीते चार सालों में मंडल को कुल 21 अवार्ड मिल चुके हैं. इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेंसी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल की ओर से सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, स्टार ऑफ गवर्नेंस-गोल्ड अवार्ड और रियल एस्टेट कॉन्क्लेव जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं.

इन्होंने ग्रहण किया सम्मानः इस आयोजन में सीपीडब्ल्यूडी के पूर्व निदेशक शैलेंद्र शर्मा, हुडको के पूर्व निदेशक वी सुरेश, आईबीसी के चेयरमैन विजय सिंह वर्मा और लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया उपस्थित रहे. वहीं मंडल की ओर से मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, आवासन आयुक्त (मुख्यालय) विजय अग्रवाल, आवासन आयुक्त (सिटी पार्क) केके दीक्षित, एचआर दुपका, आवासीय अभियंता जीपी अग्रवाल और श्री रोहित सिंह ने ये सम्मान ग्रहण किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.