ETV Bharat / state

जयपुर रेलवे स्टेशन पर होगा यार्ड रिमोल्डिंग कार्य...71 ट्रेन रहेंगी रद्द

अलवर के दिल्ली-अलवर-जयपुर रेल मार्ग पर सफर करने वाले हजारों यात्रियों को 3 सितंबर तक खासी परेशानी उठानी पड़ेगी. दरअसल जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमोल्डिंग कार्य किया जाएगा. इसलिए जयपुर जंक्शन से गुजरने वाली है. सभी ट्रेनें प्रभावित रहेंगे. उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस दौरान 72 ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि 61 ट्रेनों आंशिक रद्द किया गया है, तो वहीं 29 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. ऐसे इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 10:13 AM IST

जयपुर रेलवे स्टेशन पर होगा यार्ड रिमोल्डिंग कार्य

अलवर. राजस्थान के अलवर जंक्शन से प्रतिदिन हजारों यात्री जयपुर की तरफ सफर करते हैं. इसी तरह से जयपुर से प्रतिदिन दोसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गांव व दिल्ली सहित विभिन्न रूटों पर सफर करते हैं. ऐसे में आने वाले दो वहां 3 सितंबर तक हजारों यात्रियों को सफर के दौरान परेशानी उठानी पड़ेगी.

जयपुर रेलवे स्टेशन पर होगा यार्ड रिमोल्डिंग कार्य

दरअसल जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमोल्डिंग कार्य किया जा रहा है. इसके चलते हैं 14 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. यह कार्य 45 दिनों तक चलेगा. उसके बाद 15 अगस्त से 25 अगस्त तक 11 दिनों तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा.उसके बाद 26 अगस्त से 3 सितंबर तक पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. इस दौरान जयपुर जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

इसलिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर जंक्शन से गुजरने वाली 72 ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि 61 को आंशिक रद्द किया गया है.वहीं 29 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को रास्ते में स्टेशनों पर रोका जाएगा और प्रारंभिक स्टेशनों के बदलाव भी किए गए हैं.

ट्रेनों पर एक नजर डालें आगरा फोर्ट से अजमेर जाने वाली ट्रेन के 11 ट्रीप रद्द किए गए हैं. अजमेर से आगरा फोर्ट जाने वाली ट्रेन के 11 मुंबई सेंट्रल से जयपुर वे जयपुर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली ट्रेन के तीन ट्रिप, इंदौर से जोधपुर जाने वाली ट्रेन के तीन ट्रिप, जोधपुर से इंदौर के 5 ट्रिप और बीकानेर कोलकाता के कोलकाता बीकानेर का एक ट्रेन इंदौर जयपुर का दो ट्रिप सहित अन्य ट्रेनों के फेरे रद्द किए गए हैं.

इसी तरह से इलाहाबाद जयपुर ट्रेन के खातीपुरा से जयपुर के बीच 13 फेरे रद्द किए गए हैं, तो वहीं अजमेर जम्मू तवी का एक फेरा, जैसलमेर जयपुर के 15 फेरे, जयपुर जैसलमेर के 15 फेरे, जयपुर हैदराबाद के चार, मुंबई सेंट्रल जयपुर के 12, उदयपुर जयपुर के 14 रद्द किए गए हैं.

वहीं दिल्ली सराय- बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ ट्रेन 8 अगस्त, 13 अगस्त, 17 अगस्त व 20 अगस्त को रेवाड़ी रींगस फुलेरा होते हुए संचालित होगी. इसी तरह से बांद्रा टर्मिनल दिल्ली सराय रोला 14 अगस्त को रेवाड़ी रींगस फुलेरा ओके संचालित होगी. बरेली भुज एक्सप्रेस 10 अगस्त 13 अगस्त 17 अगस्त और 24 अगस्त को रेवाड़ी रींगस फुलेरा ओके संचालित होगी.

इसी तरह से अलवर रूट की दर्जनों ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को इन ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है. जिससे उनको सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो.

अलवर. राजस्थान के अलवर जंक्शन से प्रतिदिन हजारों यात्री जयपुर की तरफ सफर करते हैं. इसी तरह से जयपुर से प्रतिदिन दोसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गांव व दिल्ली सहित विभिन्न रूटों पर सफर करते हैं. ऐसे में आने वाले दो वहां 3 सितंबर तक हजारों यात्रियों को सफर के दौरान परेशानी उठानी पड़ेगी.

जयपुर रेलवे स्टेशन पर होगा यार्ड रिमोल्डिंग कार्य

दरअसल जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमोल्डिंग कार्य किया जा रहा है. इसके चलते हैं 14 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. यह कार्य 45 दिनों तक चलेगा. उसके बाद 15 अगस्त से 25 अगस्त तक 11 दिनों तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा.उसके बाद 26 अगस्त से 3 सितंबर तक पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. इस दौरान जयपुर जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

इसलिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर जंक्शन से गुजरने वाली 72 ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि 61 को आंशिक रद्द किया गया है.वहीं 29 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को रास्ते में स्टेशनों पर रोका जाएगा और प्रारंभिक स्टेशनों के बदलाव भी किए गए हैं.

ट्रेनों पर एक नजर डालें आगरा फोर्ट से अजमेर जाने वाली ट्रेन के 11 ट्रीप रद्द किए गए हैं. अजमेर से आगरा फोर्ट जाने वाली ट्रेन के 11 मुंबई सेंट्रल से जयपुर वे जयपुर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली ट्रेन के तीन ट्रिप, इंदौर से जोधपुर जाने वाली ट्रेन के तीन ट्रिप, जोधपुर से इंदौर के 5 ट्रिप और बीकानेर कोलकाता के कोलकाता बीकानेर का एक ट्रेन इंदौर जयपुर का दो ट्रिप सहित अन्य ट्रेनों के फेरे रद्द किए गए हैं.

इसी तरह से इलाहाबाद जयपुर ट्रेन के खातीपुरा से जयपुर के बीच 13 फेरे रद्द किए गए हैं, तो वहीं अजमेर जम्मू तवी का एक फेरा, जैसलमेर जयपुर के 15 फेरे, जयपुर जैसलमेर के 15 फेरे, जयपुर हैदराबाद के चार, मुंबई सेंट्रल जयपुर के 12, उदयपुर जयपुर के 14 रद्द किए गए हैं.

वहीं दिल्ली सराय- बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ ट्रेन 8 अगस्त, 13 अगस्त, 17 अगस्त व 20 अगस्त को रेवाड़ी रींगस फुलेरा होते हुए संचालित होगी. इसी तरह से बांद्रा टर्मिनल दिल्ली सराय रोला 14 अगस्त को रेवाड़ी रींगस फुलेरा ओके संचालित होगी. बरेली भुज एक्सप्रेस 10 अगस्त 13 अगस्त 17 अगस्त और 24 अगस्त को रेवाड़ी रींगस फुलेरा ओके संचालित होगी.

इसी तरह से अलवर रूट की दर्जनों ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को इन ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है. जिससे उनको सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो.

Intro:
अलवर।
दिल्ली-अलवर-जयपुर रेल मार्ग पर सफर करने वाले हजारों यात्रियों को 3 सितंबर तक खासी परेशानी उठानी पड़ेगी। दरअसल जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमोल्डिंग कार्य किया जाएगा। इसलिए जयपुर जंक्शन से गुजरने वाली है। सभी ट्रेनें प्रभावित रहेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस दौरान 72 ट्रेनों को रद्द किया है। जबकि 61 ट्रेनों आंशिक रद्द किया गया है। तो वहीं 29 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। ऐसे इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।


Body:अलवर जंक्शन से प्रतिदिन हजारों यात्री जयपुर की तरफ सफर करते हैं। इसी तरह से जयपुर से प्रतिदिन दोसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गांव व दिल्ली सहित विभिन्न रूटों पर सफर करते हैं। ऐसे में आने वाले दो वहां 3 सितंबर तक हजारों यात्रियों को सफर के दौरान परेशानी उठानी पड़ेगी। दरअसल जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमोल्डिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते हैं 14 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। यह कार्य 45 दिनों तक चलेगा। उसके बाद 15 अगस्त से 25 अगस्त तक 11 दिनों तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा व उसके बाद 26 अगस्त से 3 सितंबर तक पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस दौरान जयपुर जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

इसलिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर जंक्शन से गुजरने वाली 72 ट्रेनों को रद्द किया है। जबकि 61 को आंशिक रद्द किया गया है। वहीं 29 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को रास्ते में स्टेशनों पर रोका जाएगा व प्रारंभिक स्टेशनों के बदलाव भी किए गए हैं।

ट्रेनों पर एक नजर डालें आगरा फोर्ट से अजमेर जाने वाली ट्रेन के 11 ट्रीप रद्द किए गए हैं। अजमेर से आगरा फोर्ट जाने वाली ट्रेन के 11 मुंबई सेंट्रल से जयपुर वे जयपुर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली ट्रेन के तीन ट्रिप, इंदौर से जोधपुर जाने वाली ट्रेन के तीन ट्रिप, जोधपुर से इंदौर के 5 ट्रिप व बीकानेर कोलकाता के कोलकाता बीकानेर का एक ट्रेन इंदौर जयपुर का दो ट्रिप सहित अन्य ट्रेनों के फेरे रद्द किए गए हैं।


Conclusion:इसी तरह से इलाहाबाद जयपुर ट्रेन के खातीपुरा से जयपुर के बीच 13 फेरे रद्द किए गए हैं। तो वही अजमेर जम्मू तवी का एक फेरा, जैसलमेर जयपुर के 15 फेरे, जयपुर जैसलमेर के 15 फेरे, जयपुर हैदराबाद के चार, मुंबई सेंट्रल जयपुर के 12, उदयपुर जयपुर के 14 रद्द किए गए हैं। वही दिल्ली सराय- बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ ट्रेन 8 अगस्त, 13 अगस्त, 17 अगस्त व 20 अगस्त को रेवाड़ी रींगस फुलेरा होते हुए संचालित होगी। इसी तरह से बांद्रा टर्मिनल दिल्ली सराय रोला 14 अगस्त को रेवाड़ी रींगस फुलेरा ओके संचालित होगी। बरेली भुज एक्सप्रेस 10 अगस्त 13 अगस्त 17 अगस्त और 24 अगस्त को रेवाड़ी रींगस फुलेरा ओके संचालित होगी। इसी तरह से अलवर रूट की दर्जनों ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को इन ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है। जिससे उनको सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.