जयपुर. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने दो हजार रुपए के नोट बदलवाने के लिए आमजन को 23 मई से 30 सितंबर की मोहलत दी है. ऐसे में आरबीआई के निर्देश के अनुसार, बैंकों में दो हजार रुपए के नोट बदलने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. राजधानी जयपुर में राष्ट्रीयकृत बैंकों और निजी क्षेत्र के बैंकों में आज पहले दिन 2000 रुपए का नोट बदलवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. बाकायदा बैंकों ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है.
किसी को भी नहीं हुई असुविधाः पहले दिन से ही बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बैंकों का सामान्य कामकाज प्रभावित नहीं हो और ग्राहकों को भी परेशानी न हो इसको लेकर ज्यादातर बैंकों में दो हजार रुपए का नोट बदलने के लिए अलग से काउंटर भी खोला गया है. जयपुर में सी-स्कीम स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी पहले दिन बड़ी संख्या लोग नोट बदलवाने पहुंचे. शाखा प्रबंधक मानसिंह मीना ने बताया कि आज दिनभर में कई लोग बैंकों में दो हजार रुपए के नोट बदलवाने पहुंचे हैं. बैंक का नियमित कामकाज प्रभावित नहीं हो और नोट बदलवाने आने वाले लोगों को भी ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़े. इसलिए बैंक में एक काउंटर नोट बदलवाने वाले लोगों के लिए अलग से खोला गया है.
बैंकों के काउंटर पर रखीं गईं 200 रु. गड्डियांः एक बार में 10 नोट लेकर दे रहे 200 के नोट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के हिसाब से एक व्यक्ति एक बार में दो हजार रुपए के 10 नोट बदलवा सकता है. ऐसे में बैंकों में नोट बदलवाने वाले काउंटर पर 200 रुपए के नोटों की गड्डियां खासतौर पर रखी जा रही हैं. अधिकतर बैंकों में दो हजार रुपए के 10 नोट लेकर 200 रुपए के नोटों की एक गड्डी दी जा रही है,ताकि नोट बदलने में समय कम लगे और लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े. बैंकों में सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच जाकर बिना कोई पर्ची भरे दो हजार रुपए के नोट बदलवाए जा सकते हैं.
एक बार में बदले जा रहे 20 हजार के नोटः
- एक व्यक्ति एक बार में दो हजार रुपए के 10 नोट (20 हजार रुपए) ही बदलवा सकता है.
- किसी भी बैंक में जाकर दो हजार रुपए के नोट बदलवाए जा सकते हैं.
- किसी बैंक में आपका खाता हो या नहीं हो तब भी नोट बदलवा सकते हैं.
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया है कि दो हजार रुपए के नोट बदलवाने के लिए स्लिप भरने या आईडी दिखाने की भी जरूरत नहीं है.
- 23 मई से 30 सितंबर तक बैंकों में लेन-देन के समय (सुबह 10 से शाम 4 बजे तक) दो हजार रुपए के नोट बदलवाए जा सकते हैं.