ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव से पहले मेयर विष्णु लाटा की तैयारी...बचे हुए कार्यकाल में धड़ाधड़ दे रहे सौगातें - Mayor Vishnu Lata

जयपुर में नगर निगम चुनावों से ठीक पहले मेयर विष्णु लाटा गुरुवार को  वार्ड 66, 68 और 69 में 6 करोड़ 50 लाख के सड़क, सीवर और दूसरे विकास कार्यों का शिलान्यास किया.साथ ही मंच से अपने छोटे से कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियां भी गिनाई.

municipal election,नगर निगम चुनाव
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 9:25 PM IST

जयपुर. नगर निगम चुनावों से ठीक पहले मेयर विष्णु लाटा अपनी नींव को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इस क्रम में गुरुवार को वार्ड 66, 68 और 69 में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया. वहीं इससे पहले बुधवार को शहर को 2 फोगिंग और 2 जेटिंग मशीनों की सौगात भी दी.इसी साल नवंबर महीने में शहर की सरकार चुनी जाएगी. इसे लेकर वार्डों की लॉटरी भी निकाली जा चुकी है.

नगर निगम चुनाव से पहले मेयर विष्णु लाटा की तैयारी

हालांकि अभी मेयर के लिए लॉटरी निकलना बाकी है, लेकिन यदि जनरल सीट निकलती है तो उसके लिए मेयर विष्णु लाटा कोई कोर कसर नहीं रहने देना चाहते, यही वजह है कि अपने बचे हुए कार्यकाल में मेयर धड़ाधड़ शिलान्यास उद्घाटन करने में जुटे हैं. इसी क्रम में वार्ड 66, 68 और 69 में 6 करोड़ 50 लाख के सड़क, सीवर और दूसरे विकास कार्यों का शिलान्यास किया. साथ ही मंच से अपने छोटे से कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियां भी गिनाई.

पढ़ें : निकाय के सीधे चुनाव से डरी कांग्रेस, मेनिफेस्टो के आधार पर लिया गया एक्ट में संशोधन बना जी का जंजाल

वहीं इससे पहले शहर के मच्छरों और सीवरेज की समस्या को हल करने के लिए बुधवार को दो फोगिंग और दो जेटिंग मशीनों की भी सौगात दी. लगभग 21 लाख 56 हजार रूपये की लागत की मशीनों से फोगिंग का काम जल्दी किया जा सकेगा. ये मशीनें मैनुअल और सेल्फ दोनों तरीके से चालू हो सकती है. वहीं लगभग 52 लाख रूपये की लागत की दो जेटिंग मशीनों के आने से शहर के सीवर सिस्टम को मजबूती मिलेगी.

इन मशीनों के आने से निगम के पास अब 8 सक्षन और 29 जेटिंग कम सक्षन मशीनें हो गई हैं. वहीं जल्द अब शहर की तंग गलियों के लिए चार छोटी जेटिंग मशीनें भी उपलब्ध कराने का दावा मेयर ने किया. खास बात यह है कि मेयर के कार्यक्रमों में कांग्रेसी विधायकों की मौजूदगी उनके कांग्रेस में बढ़ते कद को भी स्पष्ट करती है. इन दोनों ही कार्यक्रमों में हवामहल विधायक महेश जोशी और आदर्श नगर विधायक रफीक खान मौजूद रहे. जो मेयर की जनरल सीट आने पर उनके लिये पैरवी कर सकते हैं.

जयपुर. नगर निगम चुनावों से ठीक पहले मेयर विष्णु लाटा अपनी नींव को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इस क्रम में गुरुवार को वार्ड 66, 68 और 69 में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया. वहीं इससे पहले बुधवार को शहर को 2 फोगिंग और 2 जेटिंग मशीनों की सौगात भी दी.इसी साल नवंबर महीने में शहर की सरकार चुनी जाएगी. इसे लेकर वार्डों की लॉटरी भी निकाली जा चुकी है.

नगर निगम चुनाव से पहले मेयर विष्णु लाटा की तैयारी

हालांकि अभी मेयर के लिए लॉटरी निकलना बाकी है, लेकिन यदि जनरल सीट निकलती है तो उसके लिए मेयर विष्णु लाटा कोई कोर कसर नहीं रहने देना चाहते, यही वजह है कि अपने बचे हुए कार्यकाल में मेयर धड़ाधड़ शिलान्यास उद्घाटन करने में जुटे हैं. इसी क्रम में वार्ड 66, 68 और 69 में 6 करोड़ 50 लाख के सड़क, सीवर और दूसरे विकास कार्यों का शिलान्यास किया. साथ ही मंच से अपने छोटे से कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियां भी गिनाई.

पढ़ें : निकाय के सीधे चुनाव से डरी कांग्रेस, मेनिफेस्टो के आधार पर लिया गया एक्ट में संशोधन बना जी का जंजाल

वहीं इससे पहले शहर के मच्छरों और सीवरेज की समस्या को हल करने के लिए बुधवार को दो फोगिंग और दो जेटिंग मशीनों की भी सौगात दी. लगभग 21 लाख 56 हजार रूपये की लागत की मशीनों से फोगिंग का काम जल्दी किया जा सकेगा. ये मशीनें मैनुअल और सेल्फ दोनों तरीके से चालू हो सकती है. वहीं लगभग 52 लाख रूपये की लागत की दो जेटिंग मशीनों के आने से शहर के सीवर सिस्टम को मजबूती मिलेगी.

इन मशीनों के आने से निगम के पास अब 8 सक्षन और 29 जेटिंग कम सक्षन मशीनें हो गई हैं. वहीं जल्द अब शहर की तंग गलियों के लिए चार छोटी जेटिंग मशीनें भी उपलब्ध कराने का दावा मेयर ने किया. खास बात यह है कि मेयर के कार्यक्रमों में कांग्रेसी विधायकों की मौजूदगी उनके कांग्रेस में बढ़ते कद को भी स्पष्ट करती है. इन दोनों ही कार्यक्रमों में हवामहल विधायक महेश जोशी और आदर्श नगर विधायक रफीक खान मौजूद रहे. जो मेयर की जनरल सीट आने पर उनके लिये पैरवी कर सकते हैं.

Intro:जयपुर - नगर निगम चुनावों से ठीक पहले मेयर विष्णु लाटा अपनी नींव को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इस क्रम में आज वार्ड 66, 68 और 69 में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं इससे पहले बुधवार को शहर को 2 फोगिंग और 2 जेटिंग मशीनों की सौगात भी दी।Body:इसी साल नवंबर महीने में शहर की सरकार चुनी जाएगी। इसे लेकर वार्डों की लॉटरी भी निकाली जा चुकी है। हालांकि अभी मेयर के लिए लॉटरी निकलना बाकी है। लेकिन यदि जनरल सीट निकलती है तो उसके लिए मेयर विष्णु लाटा कोई कोर कसर नहीं रहने देना चाहते। यही वजह है कि अपने बचे हुए कार्यकाल में मेयर धड़ाधड़ शिलान्यास उद्घाटन करने में जुटे हैं। इसी क्रम में आज वार्ड 66, 68 और 69 में
6 करोड़ 50 लाख के सड़क, सीवर और दूसरे विकास कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही मंच से अपने छोटे से कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियां भी गिनाई। वहीं इससे पहले शहर के मच्छरों और सीवरेज की समस्या को हल करने के लिए बुधवार को दो फोगिंग और दो जेटिंग मशीनों की भी सौगात दी। लगभग 21 लाख 56 हजार रूपये की लागत की मशीनों से फोगिंग का काम जल्दी किया जा सकेगा। ये मशीनें मैनुअल और सेल्फ दोनों तरीके से चालू हो सकती है। वहीं लगभग 52 लाख रूपये की लागत की दो जेटिंग मशीनों के आने से शहर के सीवर सिस्टम को मजबूती मिलेगी। इन मशीनों के आने से निगम के पास अब 8 सक्षन और 29 जेटिंग कम सक्षन मशीनें हो गई हैं। वहीं जल्द अब शहर की तंग गलियों के लिए चार छोटी जेटिंग मशीनें भी उपलब्ध कराने का दावा मेयर ने किया।
बाईट - विष्णु लाटा, मेयर
बाईट - महेश जोशी, मुख्य सचेतकConclusion:खास बात ये है कि मेयर के कार्यक्रमों में कांग्रेसी विधायकों की मौजूदगी उनके कांग्रेस में बढ़ते कद को भी स्पष्ट करती है। इन दोनों ही कार्यक्रमों में हवामहल विधायक महेश जोशी और आदर्श नगर विधायक रफीक खान मौजूद रहे। जो मेयर की जनरल सीट आने पर उनके लिये पैरवी कर सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.