ETV Bharat / state

रोल साहब सर के नाम पर राजनीति पर भड़का प्रताप फाउंडेशन, सीएम गहलोत को पत्र लिख कह दी ये बड़ी बात

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 11:03 PM IST

संजीवनी घोटाले के मामले में चल रही राजनीति के बीच श्री क्षत्रिय युवक संघ शक्ति प्रमुख रोह साहब सर के नाम को बीच में लाने पर प्रताप फाउंडेशन ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. फाउंडेशन के प्रमुख महावीर सिंह सरवड़ी ने सोमवार को तीन पेज की चिट्ठी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखी है.

jaipur pratap foundation raging
रोल साहब सर के नाम पर राजनीति पर भड़का प्रताप फाउंडेशन

जयपुर. प्रदेश के संजीवनी घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब तक केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते रहे हैं, लेकिन अब इस मामले में श्री क्षत्रिय युवक संघ शक्ति प्रमुख रोल साहब सर के नाम को बीच में लाने पर प्रताप फाउंडेशन आग बबूला हो गया है. संघ से जुड़े प्रताप फाउंडेशन के प्रमुख महावीर सिंह सरवड़ी ने सीएम गहलोत को तीन पेज की चिट्ठी लिखी. सरवड़ी ने कहा कि सराजनीतिक मकसद से संघ प्रमुख भगवान सिंह रोल साहबसर के नाम पर बयानबाजी उनकी गरिमा गिराने को कोशिश हो रही है, जो ठीक नहीं है.

jaipur pratap foundation raging
रोल साहब सर के नाम पर राजनीति पर भड़का प्रताप फाउंडेशन

ये भी पढ़ेंः संजीवनी घोटाला : गिरफ्तारी से बचने के लिए केंद्रीय मंत्री शेखावत पहुंचे हाईकोर्ट

यह लिखा पत्र मेंः फाउंडेशन के प्रमुख प्रताप सरवड़ी ने अपने तीन पेज के पत्र में लिखा कि पिछले दिनों 2 जून को सीएम गहलोत बाड़मेर दौरे के दौरान भगवान सिंह रोल साहब सर के नाम का उल्लेख करते हुए आपके पर की गई टिप्पणी किसी भी तरह से ठीक नहीं. आप ने कहा कि संजीवनी सोसायटी प्रकरण में उनकी कुछ मजबूरियां होंगी इसलिए वे बात नहीं कर रहे हैं. तस तरह की बात सार्वजनिक मंच पर करना किसी भी स्तर पर ठीक ओर शोभनीय नहीं है. ये सब मर्यादा का उलंघन है. आप राज्य के मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में आपकी अधिकारिक और व्यक्तिगत स्थिति में भगवान सिंह साहब के नाम को संलिप्त कर ऐसी निरर्थक बयानबाजी करना गरिमामय व्यवहार नहीं है. सिर्फ अपने राजनीतिक व्यक्तिगत स्वर्थ के उद्देश्यों को साधने के किसी भी तरह से ये बयान बाजी ठीक नहीं.

सीएम मित्रता की सीमा नहीं लांगेः पत्र में कहा गया केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को भगवान सिंह का शिष्य बताया गया. आपकी जानकारी में रहे कि गजेंद्र सिंह ही नहीं बल्कि लाखों लोगों के वह मार्गदर्शक हैं. भगवान सिंह रोल साहब आपको भी अपना मित्र मानते हैं, लेकिन इस मित्रता की मर्यादा के लांघने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में लोगों की भीड़ के बीच बैठ कर संजीवनी सोसायटी के विषय में उनके नाम को शामिल करना मित्रतापूर्ण व्यवहार की मर्यादा को भंग करना है. साथ ही मित्रता की सीमाओं को लांघने वाला बयान है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं. आपके राजनीतिक एजेंडे की पूर्ति के लिए जो भी करना है वो करें, लेकिन भगवान सिंह साहब को इस राजनीति में शामिल करने का प्रयास नही करें.

jaipur pratap foundation raging
रोल साहब सर के नाम पर राजनीति पर भड़का प्रताप फाउंडेशन

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की सद्बुद्धि के लिए जोधपुर में पाठ, आयोजकों ने कही ये बात

मजबूरीवश पत्र सार्वजनिक कियाः पत्र में यह भी कहा गया कि आपकी ओर से ऐसा करने के कारण ही मजबूरीवश आपको लिखा गया व्यक्तिगत पत्र भी सार्वजनिक करना पड़ रहा है. पत्र में सीएम गहलोत को चेतावनी दी गई कि भविष्य में भगवान सिंह रोह साहब को लेकर प्रतिष्ठा, गरिमा और स्थिति का सम्मान करेंगे. किसी भी तरह के राजनीतिक एजेंडे की पूर्ति के लिए उनके नाम का उपयोग नहीं करेंगे. समाज इसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेगा.

jaipur pratap foundation raging
रोल साहब सर के नाम पर राजनीति पर भड़का प्रताप फाउंडेशन

ये कहा था सीएम गहलोत नेः बता दें कि सीएम गहलोत ने दो दिन पहले बाड़मेर सभा के दौरान सार्वजनिक मंच से कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात संजीवनी घोटाले में अभियुक्त हैं. लाखो करोड़ों का घोटाला हुआ है, इस मामले में जांच चल रही है. जितने भी अन्य अभियुक्त थे वे सभी सलाखों के पीछे हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को अपनी विदेश में संपति के बारे में बताना चाहिए. इथोपिया और अन्य देशों में जो फार्म हाउस हैं, उन सब को सार्वजनिक किया जाना चाहिए. गहलोत ने आगे कहा कि शेखवात सबके सामने आए और अपनी गलती को स्वीकार करें, माफी मांगे. मुझे पता चला कि शेखवात भगवान सिंह रोह साहब के चेले हैं, तो मैंने भगवान सिंह साहब को फोन किया और कहा कि आपके चेले से कहिए कि गरीबों का रुपया दिला दें.

जयपुर. प्रदेश के संजीवनी घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब तक केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते रहे हैं, लेकिन अब इस मामले में श्री क्षत्रिय युवक संघ शक्ति प्रमुख रोल साहब सर के नाम को बीच में लाने पर प्रताप फाउंडेशन आग बबूला हो गया है. संघ से जुड़े प्रताप फाउंडेशन के प्रमुख महावीर सिंह सरवड़ी ने सीएम गहलोत को तीन पेज की चिट्ठी लिखी. सरवड़ी ने कहा कि सराजनीतिक मकसद से संघ प्रमुख भगवान सिंह रोल साहबसर के नाम पर बयानबाजी उनकी गरिमा गिराने को कोशिश हो रही है, जो ठीक नहीं है.

jaipur pratap foundation raging
रोल साहब सर के नाम पर राजनीति पर भड़का प्रताप फाउंडेशन

ये भी पढ़ेंः संजीवनी घोटाला : गिरफ्तारी से बचने के लिए केंद्रीय मंत्री शेखावत पहुंचे हाईकोर्ट

यह लिखा पत्र मेंः फाउंडेशन के प्रमुख प्रताप सरवड़ी ने अपने तीन पेज के पत्र में लिखा कि पिछले दिनों 2 जून को सीएम गहलोत बाड़मेर दौरे के दौरान भगवान सिंह रोल साहब सर के नाम का उल्लेख करते हुए आपके पर की गई टिप्पणी किसी भी तरह से ठीक नहीं. आप ने कहा कि संजीवनी सोसायटी प्रकरण में उनकी कुछ मजबूरियां होंगी इसलिए वे बात नहीं कर रहे हैं. तस तरह की बात सार्वजनिक मंच पर करना किसी भी स्तर पर ठीक ओर शोभनीय नहीं है. ये सब मर्यादा का उलंघन है. आप राज्य के मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में आपकी अधिकारिक और व्यक्तिगत स्थिति में भगवान सिंह साहब के नाम को संलिप्त कर ऐसी निरर्थक बयानबाजी करना गरिमामय व्यवहार नहीं है. सिर्फ अपने राजनीतिक व्यक्तिगत स्वर्थ के उद्देश्यों को साधने के किसी भी तरह से ये बयान बाजी ठीक नहीं.

सीएम मित्रता की सीमा नहीं लांगेः पत्र में कहा गया केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को भगवान सिंह का शिष्य बताया गया. आपकी जानकारी में रहे कि गजेंद्र सिंह ही नहीं बल्कि लाखों लोगों के वह मार्गदर्शक हैं. भगवान सिंह रोल साहब आपको भी अपना मित्र मानते हैं, लेकिन इस मित्रता की मर्यादा के लांघने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में लोगों की भीड़ के बीच बैठ कर संजीवनी सोसायटी के विषय में उनके नाम को शामिल करना मित्रतापूर्ण व्यवहार की मर्यादा को भंग करना है. साथ ही मित्रता की सीमाओं को लांघने वाला बयान है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं. आपके राजनीतिक एजेंडे की पूर्ति के लिए जो भी करना है वो करें, लेकिन भगवान सिंह साहब को इस राजनीति में शामिल करने का प्रयास नही करें.

jaipur pratap foundation raging
रोल साहब सर के नाम पर राजनीति पर भड़का प्रताप फाउंडेशन

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की सद्बुद्धि के लिए जोधपुर में पाठ, आयोजकों ने कही ये बात

मजबूरीवश पत्र सार्वजनिक कियाः पत्र में यह भी कहा गया कि आपकी ओर से ऐसा करने के कारण ही मजबूरीवश आपको लिखा गया व्यक्तिगत पत्र भी सार्वजनिक करना पड़ रहा है. पत्र में सीएम गहलोत को चेतावनी दी गई कि भविष्य में भगवान सिंह रोह साहब को लेकर प्रतिष्ठा, गरिमा और स्थिति का सम्मान करेंगे. किसी भी तरह के राजनीतिक एजेंडे की पूर्ति के लिए उनके नाम का उपयोग नहीं करेंगे. समाज इसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेगा.

jaipur pratap foundation raging
रोल साहब सर के नाम पर राजनीति पर भड़का प्रताप फाउंडेशन

ये कहा था सीएम गहलोत नेः बता दें कि सीएम गहलोत ने दो दिन पहले बाड़मेर सभा के दौरान सार्वजनिक मंच से कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात संजीवनी घोटाले में अभियुक्त हैं. लाखो करोड़ों का घोटाला हुआ है, इस मामले में जांच चल रही है. जितने भी अन्य अभियुक्त थे वे सभी सलाखों के पीछे हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को अपनी विदेश में संपति के बारे में बताना चाहिए. इथोपिया और अन्य देशों में जो फार्म हाउस हैं, उन सब को सार्वजनिक किया जाना चाहिए. गहलोत ने आगे कहा कि शेखवात सबके सामने आए और अपनी गलती को स्वीकार करें, माफी मांगे. मुझे पता चला कि शेखवात भगवान सिंह रोह साहब के चेले हैं, तो मैंने भगवान सिंह साहब को फोन किया और कहा कि आपके चेले से कहिए कि गरीबों का रुपया दिला दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.