जयपुर. शास्त्री नगर थाना इलाके में मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी तक जयपुर पुलिस अभी भी नहीं पहुंच पाई है, हालांकि आरोपी की पहचान होने के बाद अब जयपुर पुलिस की अनेक टीम का पूरा फोकस शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने पर है.
वहीं जयपुर पुलिस यह संभावना जता रही है, कि शास्त्री नगर थाना इलाके में दो मासूमों के साथ दरिंदगी की जो वारदातें घटित हुई है उन दोनों में एक ही आरोपी का हाथ है. वहीं पहचान होने के बाद आरोपी भी लगातार पुलिस को चकमा देकर भागता फिर रहा है.
मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले शातिर बदमाश जीवाणु उर्फ सिकंदर को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, हालांकि पकड़े जाने के डर से सिकंदर लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है. जिसके चलते पुलिस उस तक पहुंच नहीं पा रही है.
वहीं यदि बात की जाए इलाके में उपद्रव फैलाने वाले लोगों की तो अब जयपुर पुलिस उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का मानस बना रही है. सोमवार देर रात गलियों में घर के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करने और पथराव करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ भी अब जल्द ही जयपुर पुलिस सख्त कदम उठाएगी. इसको लेकर आला अधिकारियों ने दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.