जयपुर. राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इलाके से चोरी हुआ डॉग शनिवार को मिल गया. 2000 रुपए के डॉग को खोजने के लिए परिवादी की ओर से 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया था. इनाम की मोटी राशि को देखकर थाने और डॉग मालकिन के पास कई लोगों के फोन आने लगे. शुक्रवार देर रात से डॉग को खोजने में डॉग मालकिन ने पुलिस की लंबी चौड़ी परेड करवा दी, जिसके बाद शनिवार को टीम ने डॉग को खोज निकाला.
एसएचओ मालवीय नगर पूनम कुमारी के अनुसार 24 अगस्त को अनिता की ओर से रिपोर्ट दी गई थी. महिला का आरोप है कि ट्रेनर को झांसा देकर आरोपी उसके पॉपकॉर्न नाम के डॉग को चोरी कर ले गए थे. यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. मालवीय नगर मॉडल टाउन से पॉपकॉर्न डॉग चोरी हुआ था. शनिवार को दो दर्जन पुलिस कर्मियों ने डॉग पॉपकॉर्न को खोज निकाला. साथ ही डॉग चोरी करने वाली एक आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट प्रोसीजर के बाद परिवादी महिला को डॉग सौंपा गया है.
नगर थाना की स्पेशल टीम ने 20 होटल के 500 कमरे खंगाले, लेकिन डॉग पॉपकॉर्न नहीं मिला. इसपर परिवादी महिला की ओर से 2000 रुपए के डॉग पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद दो दर्जन पुलिस कर्मियों ने शनिवार को डॉग को खोज निकाला और महिला को सुपुर्द किया गया.