जयपुर: राजधानी में अवैध तरीके से रेस्त्रां में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. गुरुवार देर रात को भी जवाहर सर्किल थाना पुलिस और विधायकपुरी थाना इलाके में दो हुक्काबार पर कार्रवाई कर, संचालकों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने काफी मात्रा में हुक्का व फ्लेवर जब्त भी किए है.
यह भी पढ़ें: 26 अगस्त तक CBI हिरासत में भेजे गए पी. चिदंबरम
दरअसल डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने देर रात अचानक शहर के दो अलग अलग रेस्टोरेंट पर छापा मारा. जहां अवैध रूप से हुक्का बार का धंधा चल रहा था. शहर के ट्रिपल नाइन रेस्टोरेंट और सेहर रेस्टोरेंट पर ये कार्रवाई हुई. जहां पर बड़ी संख्या में युवक और युवतियां हुक्का पी रहे थे. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार किया. साथ ही अलग-अलग फ्लेवर के हुक्के बरामद किए.
वहीं गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ और बार में हुक्का सेवन करते पकड़े गए युवकों के खिलाफ कोटपा एक्ट की धारा 3 और 4, राजस्थान धूम्रपान प्रतिषेध और अधुम्रपाई व्यक्तियों के स्वास्थ्य का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं.
बता दें कि शहर में चल रहे ज्यादातर हुक्काबार रसूखदार या किसी प्रभावशाली व्यक्ति के रसूख से चल रहें है. यही नहीं, संबंधित इलाके के पुलिसकर्मियों के इन हुक्काबार संचालकों से मिलीभगत की शिकायतें भी उच्चाधिकारियों को मिलती रहीं हैं. ऐसे में मामला उजागर होने पर जिले के उच्चाधिकारियों ने संबंधित थानाप्रभारियों को अवैध हुक्काबार पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे.