जयपुर. राजधानी के रीको औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार दोपहर बैंक के बाहर कैश वैन से दो गार्डों को गोली मारकर 31 लाख 55 हजार रुपए लूटने वाले बदमाश काफी शातिर और पेशेवर निकले. बदमाश पुलिस के साथ खिलवाड़ करने के लिए लूट में प्रयुक्त गाड़ी के चेचिस और इंजन नंबर तक मिटा कर लाए थे.
दरअसल, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एक सूने स्थान पर वारदात में प्रयुक्त कार को लावारिस छोड़ दिया और फिर वहां से लूटी गई राशि लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने जिस कार का वारदात में प्रयोग किया गया है उस पर लगी हुई नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई है और इसके साथ ही कार के अंदर से भी चार से पांच फर्जी नंबर प्लेट पुलिस ने बरामद की है. इतना ही नहीं बैंक के बाहर से लाखों रुपए लूटने वाली गैंग के बदमाश कितने शातिर हैं, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वारदात में प्रयुक्त कार के इंजन नंबर और चेसिस नंबर तक बदमाशों ने मिटा दिए हैं. जिसे देखते हुए पुलिस ये अंदेशा जता रही है कि बदमाशों ने वारदात में प्रयुक्त कार चोरी की या फिर लूटी हुई हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः मास्क पहनने के लिए पहले समझाइश करें फिर लगाएं जुर्माना: जयपुर ग्रेटर आयुक्त
वहीं, पुलिस ने कार के अंदर से बदमाशों द्वारा लूटे गए दो खाली कैश बॉक्स और सिक्योरिटी गार्ड की लूटी गई एक रायफल भी बरामद की है. वारदात स्थल से 5 किलोमीटर दूर मुहाना थाना क्षेत्र में स्थित रुद्र आकाश अपार्टमेंट के पास बदमाशों की गाड़ी लावारिस खड़ी पाई गई है. पुलिस ने अपार्टमेंट में भी छानबीन की लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. लूट की इस वारदात के पीछे हरियाणा के बदमाशों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.